Apple Wonderlust Event 2023 : Apple Inc ने लंबे इंतजार के बाद 12 सितंबर को ‘वंडरलस्ट’ इवेंट (Wonderlust Event 2023) में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus के साथ कंपनी ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Plus की भी पेशकश की। बता दें कि ऐप्पल ने इस ईवेंट के दौरान अपनी आईफोन 15 सीरीज में मोस्ट अवेटेड फीचर USB Type C चार्जिंग पोर्ट पर से पर्दा उठा दिया है।
ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
आइए, जानते हैं iPhone 15 सीरीज के बारे में…
iPhone 15 का कैमरा
कंपनी ने यूजर्स को बेहतर फोटो एक्सपीरिएंस देने के लिए बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिए है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को फोटो क्लिक करने में लाइट और डिटेल्स का परफ्केट बैलेंस देखने को मिलेगा। इस फोन में Next Generation Portrait मोड और नया फोकस मोड भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, फोकस मोड लो लाइट और दिन की रोशनी में अच्छे से काम करेगा। इसके अलावा, न्यू स्मार्ट HDR भी शानदार पिक्चर्स क्लिक करेगा।
ऐप्पल ने आईफोन 15 Pro में 3X टेलीफोटो लेंस दिया है। वहीं मैक्स वेरिएंट में कंपनी ने 5X ऑप्टिकल जूम का फीचर दिया है, जिसमें यूजर्स को 12MP का टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Elon Musk की सैटेलाइट कंपनी कर सकती है भारत में एंट्री, Starlink को जल्द लाइसेंस मिलने की उम्मीद
iPhone 15 कलर वेरिएंट
ऐप्पल ने आईफोन 15 को पांच कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें Pink, Yellow, Green, Blue, और Black कलर शामिल हैं।
वहीं, Phone 15 Pro को चार कलर्स, Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium, and Natural Titanium में पेश किया गय है।
iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्टोरेज कैपेसिटी
ऐप्पल यूजर्स को यह दोनों आईफोन 128GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज क्षमता के साथ मिलेंगे।
iPhone 15 का डिस्प्ले
यूजर्स को iPhone 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, iPhone 15 Plus में 6.7 inch का डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों ही हैंडसेट में कंपनी ने OLED super retina डिस्प्ले दिया है।
iPhone 15 और iPhone 15 Plus दोनों फोन 15 सितंबर को भारत सहित 40 देशों और क्षेत्रों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे।
आईफोन 15 में मिलेगा Type-C पोर्ट
ऐप्पल यूजर्स को काफी लंबे समय से ऐप्पल आईफोन में यूएसबी टाइप सी का इंतेजार था, जिसे कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज में दे दिया। ऐप्पल ने आईफोन 15 को USB Type C पोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही इस बार यूजर्स को स्टेनलेस स्टील की जगह आईफोन 15 अल्ट्रा में टाइटेनियम फ्रेम इस्तेमाल करने को मिलेगा।
iPhone 15 सीरीज की प्राइस
ऐप्पल ने अपने ‘वंडरलस्ट’ ईवेंट में iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने iPhone 15 की कीमत $799 (करीब 66,195 रुपये) रखी है। वहीं, iPhone 15 Plus को यूजर्स $899 (लगभग 74,480 रुपये) में खरीद सकेंगे। iPhone 15 की भारत में शुरुआती कीमत 79,990 रुपये होगी, वहीं, iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये होगी।
iPhone 15 सीरीज का प्रोसेसर
iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। इसमें 6 कोर सीपीयू मिलेगा, जो A15 Bionic की तुलना में 20 फीसदी कम पावर पर काम करेगा। यूजर्स को इसमें ऑल डे बैटरी लाइफ का लुत्फ उठाने को मिलेगा।
इसके अलावा, कंपनी ने ऐप्पल 9 वॉच को भी ऐप्पल यूजर्स के लिए पेश कर दिया है। इस वॉच में कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए हैं। कंपनी के अनुसार, इस नई ऐप्पल वॉच में 30% बेहतर GPU और 18 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।
ऐप्पल वॉच सीरीज 9 को खरीदने के लिए कस्टमर्स को 399 डॉलर (लगभग 33,000 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। इस स्मार्टवॉच सीरीज में कंपनी ने S9 चिप का इस्तेमाल किया है। साथ ही इस नई सीरीज में यूजर्स को डबल टैप फीचर का इस्तेमाल करने को मिलेगा जिसकी मदद से कॉल को पिक और एन्ड किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : बड़े केंद्रीय उपक्रमों ने किया बजट लक्ष्य का 42.5 फीसदी व्यय