टेक-ऑटो

April Auto Sales: टाटा मोटर्स की बिक्री 11.5 प्रतिशत बढ़कर 77,521 यूनिट पर पहुंची

अप्रैल 2024 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29,538 यूनिट रही, जो अप्रैल 2023 की 22,492 यूनिट की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 01, 2024 | 2:23 PM IST

April Auto Sales: टाटा मोटर्स की अप्रैल में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 77,521 यूनिट हो गई। अप्रैल 2023 में यह 69,599 यूनिट थी। मोटर वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा, कंपनी की कुल घरेलू आपूर्ति पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 76,399 यूनिट रही जो अप्रैल 2023 में यह 68,514 यूनिट थी।

कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत बढ़कर 47,983 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में 47,107 यूनिट थी। अप्रैल 2024 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29,538 यूनिट रही, जो अप्रैल 2023 की 22,492 यूनिट की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।

First Published : May 1, 2024 | 2:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)