Meta ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए नया ऐप ‘Threads’ जारी किया है। लोगों ने इस नए ऐप को हाथों-हाथ लिया और एक हफ्ते से भी कम समय में इसके यूजर्स की संख्या 10 करोड़ हो गई। ChatGPT, Tik-Tok और इंस्टाग्राम से भी तेज गति से थ्रेड्स ने यह मील का पत्थर पार किया।
मगर जैसे ही यूजर्स को यह पता चला कि Threads अकाउंट डिलीट करने पर अपने आप इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा। तब उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। इससे यूजर्स के बीच चिंताएं बढ़ गईं कि क्या उन्हें इतनी जल्दी थ्रेड्स जॉइन करना चाहिए था।
थ्रेड्स को इंस्टाग्राम के माध्यम से ही ऑपरेट किया जा रहा है। फिलहाल ये दोनों ऐप एक-दूसरे से लिंक है। एक ही आईडी दोनों ऐप पर काम कर रही है। इस कारण Threads अकाउंट डिलीट करने पर अपने आप ही इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो जा रहा है। फिलहाल थ्रेड्स प्रोफाइल को अलग से डिलीट करने की कोई सुविधा नहीं है।
Also read: Meta Threads: मेटा का ‘Threads’ 100 देशों में शुरू, ट्विटर को टक्कर
इंस्टाग्राम के बॉस एडम मोसेरी ने कहा है कि थ्रेड्स जल्द ही यूजर्स को उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रभावित किए बिना उनकी प्रोफाइल को डिलीट करने की सुविधा देगा। एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट में बताया कि अभी इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनों एक अकाउंट से जुड़े हुए हैं, यही वजह है कि जब कोई यूजर थ्रेड्स प्रोफाइल डिलीट करता है तो उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो जाता है।
Also read: MrBeast ने ‘Threads’ पर बनाया रिकॉर्ड, 1 मिलियन यूजर्स ने किया फॉलो
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी एक ऐसे तरीके पर काम कर रही है जो यूजर्स को इस प्रक्रिया में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट किए बिना अपने थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट करने में सक्षम बनाएगी।