अगर आप WhatsApp Pay यूज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने WhatsApp Pay पर UPI यूजर्स की लिमिट पूरी तरह से हटा दी है। अब WhatsApp Pay अपनी पूरी यूजर बेस को UPI की सुविधा दे सकता है।
पहले क्या थी लिमिट?
पहले WhatsApp Pay पर सिर्फ 100 मिलियन यूजर्स को UPI इस्तेमाल करने की अनुमति थी। NPCI ने चरणबद्ध तरीके से इसे बढ़ाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इस लिमिट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
अब क्या होगा?
WhatsApp Pay अब भारत में अपने सभी यूजर्स को UPI की सेवाएं देगा। इसका मतलब है कि WhatsApp के जरिए डिजिटल पेमेंट करना अब और भी आसान हो जाएगा।
NPCI का क्या कहना है?
NPCI ने साफ किया है कि यूजर लिमिट हटाने के बावजूद WhatsApp Pay को सभी मौजूदा UPI गाइडलाइंस और नियमों का पालन करना होगा।
NPCI क्या है?
NPCI भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) की पहल है। यह भारत में UPI, IMPS और अन्य डिजिटल पेमेंट सिस्टम का संचालन करता है।
WhatsApp Pay से क्या बदलने वाला है?
अब WhatsApp Pay पूरी तरह से भारत के डिजिटल पेमेंट बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगा। UPI के जरिए WhatsApp Pay का इस्तेमाल अब हर यूजर के लिए संभव होगा। डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए यह बड़ा कदम साबित हो सकता है।