BYD Yangwang U9: इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली चीन की कंपनी BYD ने अपनी अब तक की सबसे महंगी ईवी कार पेश की है। फीचर्स के मामले में हाई परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक सुपरकार पेट्रोल से चलने वाली फरारी और लेम्बोर्गिनी जैसे सुपरकार्स को कड़ी टक्कर देती है।
BYD ने शंघाई में एक लाइव-स्ट्रीम इवेंट में कहा कि यांगवांग यू9 (Yangwang U9) शुरुआत में चीन के बाजार में उतारी जायेगी। कंपनी के अनुसार, कार 2.36 सेकंड में 100 किमी/घंटा (62 मील प्रति घंटे) की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 309.19 किमी/घंटा की है।
BYD Yangwang U9: 450 किलोमीटर की रेंज, डुअल-चार्जिंग टेक्नोलॉजी
कंपनी के अनुसार, BYD की Yangwang U9 12 सिलेंडर वाले इंजन से लैस कुछ ऑटोमैटिक सुपरकारों की तुलना में भी बेहतर है। Yangwang U9 चार इलेक्ट्रिक मोटरों से चलती है, जो प्रत्येक 960 किलोवाट की मैक्सिमम कैपेसिटी पर 240 किलोवाट की मैक्सिम पवार पैदा करती है।
BYD की यह इलेक्ट्रिक कार ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो न केवल तेज कूलिंग करती है बल्कि 500 किलोवाट तक की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग भी करती है। ईवी कंपनी के अनुसार, सुपरकार Yangwang U9 एक बार चार्ज होने पर 450 किलोमीटर तक चलती है।
Tesla को पछाड़कर BYD बनी सबसे बड़ी EV कंपनी
BYD 2023 की आखिरी तिमाही में टेस्ला को पछाड़कर वैश्विक स्तर पर ईवी बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी गई। चीन की बीवाईडी किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए बेहतर जाना जाती है।
कंपनी ने जनवरी तक BYD U8 की 3,653 यूनिट्स बेचीं
चीन में लूनर न्यू ईयर के बाद कीमतों की बढ़ोतरी की आशंका के साथ शेन्ज़ेन स्थित कार कंपनी BYD हाई एन्ड वाहनों के लिए बेहतर मार्जिन के साथ एक मजबूत मार्केट बनी हुई है।
यांगवांग ने नवंबर के अंत में कारों की डिलीवरी शुरू की। इसका अब तक एक ही मॉडल आता है जो एक लक्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन है। इस BYD U8 के नाम से जाना जाता है, जिसकी कीमत 11 लाख युआन है। कंपनी ने जनवरी के अंत तक 3,653 यूनिट्स की डिलीवरी की है।