टेक-ऑटो

क्या वाकई एक साथ 20 स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं Google के CEO सुंदर पिचाई? जानें सच्चाई

Google CEO Sundar Pichai कंपनी के हर नए फोन पर देखते हैं कि गूगल की तमाम सर्विसेज स्मार्टफोन पर कैसा परफॉर्मे कर रही हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 19, 2024 | 9:54 AM IST

गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) को लेकर एक खबर तेजी से वायरल होती दिख रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह एक साथ 20 स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इस बात ने लोगों को हैरान कर दिया है। आइए, जानते हैं इस बात में कितनी है सच्चाई?

Google के सीईओ ने खुद किया था खुलासा

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो एक समय में 20 स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने की वजह भी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।

यह भी पढ़ें: Paytm के ग्राहकों को लुभाने की मची होड़; Google Pay, PhonePe से लेकर HDFC और SBI तक, जमकर कर रहे प्रचार

क्यों करते हैं इतने सारे स्मार्टफोन का इस्तेमाल?

2021 मेें BBC को दिए गए एक इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने कहा था कि एक साथ 20 फोन्स का इस्तेमाल करना उनके काम का ही हिस्सा है। वे कंपनी के हर नए फोन पर देखते हैं कि गूगल की तमाम सर्विसेज स्मार्टफोन पर कैसा परफॉर्मे कर रही हैं।

इसके अलावा, वह इन फोन पर चलने वाले Google के कई प्रोडक्ट्स की भी निगरानी करते हैं। जिसकी वजह से उनके लिए यह जानना काफी जरूरी होता है कि सभी रेंज के फोन पर गूगल की सर्विसेज जैसे gmail, डॉक्स, Google फोटो जैसी अन्य Google ऐप्स सही तरह से काम कर रहे हैं या नहीं। गूगल के सभी प्रोडक्ट्स को चेक करने के लिए ही पिचाई लगातार फोन को बदलना पड़ता है।

चूंकि यह साक्षात्कार 2 साल से अधिक पुराना है, कोई यह नहीं कह सकता कि वह अब कितने फोन का उपयोग करता है।

यह भी पढ़ें: कहां-कहां Login है आपका GMail अकाउंट? इन 4 आसान तरीकों से लगाएं पता, यहां जानें पूरा प्रोसेस

फोन पासवर्ड को लेकर कही थी ये बात

फोन पासवर्ड के बारे में बात करते हुए पिचाई ने कहा कि वह अपना पासवर्ड बार-बार नहीं बदलते हैं। उन्होंने उपयोगकर्ताओं को अपने पासवर्ड बार-बार बदलने के बजाय “टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन” चुनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बार-बार पासवर्ड बदलने की तुलना में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कहीं अधिक सुरक्षित है। क्योंकि जब आप बार-बार पासवर्ड बदलते हैं, तो आपको अक्सर उन्हें याद रखने में परेशानी होती है और आप उन्हें भूल जाते हैं। उन्होंने कहा किटू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन चुनना हमेशा अच्छा होता है।

Sundar Pichai ने बताया था अपनी सफलता का राज

पिचाई (sundar pichai) ने 2016 में रिकोड के साथ एक इंटरव्यू में अपनी सुबह की दिनचर्या का विवरण शेयर किया था। वह सुबह लगभग 6:30 या 7 बजे उठता है, वॉल स्ट्रीट जर्नल और न्यूयॉर्क टाइम्स ऑनलाइन पढ़ते हैं, और चाय का आनंद लेते हैं। पिचाई नाश्ते में प्रोटीन लेने पर जोर देते हैं और आमतौर पर टोस्ट के साथ एक आमलेट खाते हैं।

First Published : February 19, 2024 | 9:40 AM IST