टेक-ऑटो

इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली PMI Electro की 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

PMI Electro ने दरअसल दिल्ली सरकार से 2,026 इलेक्ट्रिक बसों का कॉन्ट्रैक्ट जीता था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 19, 2023 | 1:20 PM IST

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बस निर्माता PMI Electro Mobility 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी की योजना इस फंड को अपने विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) ऑल-फ्लीट में लगाने की है।

PMI Electro ने दरअसल दिल्ली सरकार से 2,026 इलेक्ट्रिक बसों का कॉन्ट्रैक्ट जीता था। इसी के चलते कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

दिसंबर 2025 तक 9 मीटर वाली 1,456 बसें और 12 मीटर वाली 570 बसों की सप्लाई के दिल्ली सरकार के आर्डर पर पीएमआई स्विच मोबिलिटी और जेबीएम ऑटो ने सबसे कम बोली लगाई थी।

पहली खेप सितंबर 2023 में  सौंपी जाएगी

इस कदम के साथ कंपनी 2025 तक दिल्ली में कुल 2,150 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगी, जिससे इसके संचालन के 12 वर्षों में टेलपाइप एमिशन में 1,450,000 टन की बचत होगी। 100 बसों की पहली खेप सितंबर 2023 में राज्य को सौंपी जाएगी।

First Published : June 19, 2023 | 1:20 PM IST