टेक-ऑटो

मार्केट से 400 करोड़ जुटाने जा रही है EV कंपनी OPG Mobility

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता ओपीजी मोबिलिटी (पूर्व में ओकाया ईवी) अपनी वृद्धि योजनाओं के लिए अगले 18 से 24 माह में 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 12, 2025 | 7:01 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता ओपीजी मोबिलिटी (पूर्व में ओकाया ईवी) अपनी वृद्धि योजनाओं के लिए अगले 18 से 24 माह में 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने बताया कि कंपनी का इरादा अपने पोर्टफोलियो और नेटवर्क का विस्तार करने का है।

OPG Mobility के MD ने कहा कि कंपनी हाल में नए सिरे से ब्रांडिंग की प्रक्रिया से गुजरी है। कंपनी का दोपहिया कारोबार ‘फेराटो’ ब्रांड के तहत रहेगा और इस साल कंपनी की योजना दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और दो संस्करण वाली एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उतारने की है। कंपनी का तिपहिया कारोबार ‘ओटीटीओपीजी’ ब्रांड के तहत रहेगा। कंपनी इस साल इलेक्ट्रिक यात्री खंड में उतरेगी।

उन्होंने बताया कि कंपनी देशभर में अपने बिक्री और सेवा नेटवर्क का विस्तार करने जा रही है। इसके लिए वह दीर्घावधि के निवेशकों को जोड़ने की प्रक्रिया में है। ‘‘हमारा विचार निजी इक्विटी प्राप्त करने का है, चाहे वह रणनीतिक निवेशक हो या गैर-रणनीतिक निवेशक, दोनों में से कोई भी हो। उसके बाद हम आगे बढ़ेंगे और दीर्घावधि में सफल होंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या ओपीजी मोबिलिटी अपनी वृद्धि योजनाओं के लिए पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है, OPG Mobolity MD ने कहा कि हम 18-24 माह में 400 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं। हम एक मजबूत उत्पाद वितरण और सेवा नेटवर्क बनाना चाहते हैं, जिससे निवेशकों के लिए कोई जोखिम न रहे।

Force Motors: योगी सरकार से मिला ‘बहुत बड़ा’ ऑर्डर, तो शेयर हुआ 7,300 के पार

 

First Published : January 12, 2025 | 7:01 PM IST