टेक-ऑटो

EV की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी, जनवरी में यात्री वाहनों, दोपहिया, वाणिज्यिक और तिपहिया ने पकड़ी रफ्तार

जनवरी के दौरान यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों की बिक्री क्रमशः 11,266, 97,734, 972 और 59,959 रही।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 07, 2025 | 10:13 PM IST

जनवरी के दौरान देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री पिछले महीने के मुकाबले 19.4 प्रतिशत और पिछले साल के मुकाबले 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,69,931 हो गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। फाडा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा 1,436 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,375 से आंकड़े जुटाता है।

जहां यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों ने दो अंकों में वृद्धि दर्ज की, वहीं वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों ने सालाना और मासिक आधार पर एक अंक में वृद्धि दर्ज की। जनवरी के दौरान यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों की बिक्री क्रमशः 11,266, 97,734, 972 और 59,959 रही। इनमें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 32.3 प्रतिशत, 18.8 प्रतिशत, 12.1 प्रतिशत और 2.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 

दोपहिया की खुदरा बिक्री श्रेणी में ओला इ​ले​क्ट्रिक ने पिछले महीने की तुलना में 76 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 24,336 वाहनों की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की। हालांकि ​पिछले साल की तुलना में कंपनी की बिक्री में करीब 25 प्रतिशत की गिरावट आई। टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 55 प्रतिशत और 95.6 प्रतिशत की उछाल दर्ज की। 

यात्री वाहनों के मामले में टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और ह्युंडै मोटर ने अपनी मासिक बिक्री में खासा इजाफा देखा। हालांकि इनमें से टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने पिछले साल की तुलना में गिरावट देखी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री के मामले में भी दोनों इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं का यही हाल रहा। साल 2024 की दूसरी छमाही में ईवी की बिक्री में तेजी नजर आई और यह अक्टूबर में 2,19,482 वाहनों तक पहुंच गई जो साल का सर्वा​धिक मासिक आंकड़ा था।

हालांकि नवंबर और दिसंबर में बिक्री घटकर 1,92,575 और 1,32,302 वाहन (29 दिसंबर तक) रह गई, लेकिन पूरे साल मासिक बिक्री 1,00,000 वाहनों से ज्यादा रही। पिछले साल की वृद्धि को एक नया बढ़ावा मिला क्योंकि भारी उद्योग मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) की शेष अवधि के लिए पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत ढुलाई वाले ई-तिपहिया वाहनों को सब्सिडी बहाल कर दी। हालांकि वित्त वर्ष 25 का वार्षिक लक्ष्य हासिल होने के बाद पहले इस स​ब्सिडी को रोक दिया गया था, लेकिन बाद में इसे 50,000 रुपये प्रति वाहन से घटाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। 

योजना की शुरुआत वाले कुछ महीनों के भीतर उद्योग ने 80,546 वाहन बेचे। फाडा को सभी क्षेत्रों में बाजार हिस्सेदारी में उल्लेखनीय इजाफा होने की उम्मीद है।

फाडा के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर ने कहा, ‘जनवरी में इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री अपने दमदार पथ पर बढ़ती रही है जिसकी वजह स्वच्छ आवागमन के प्रति उपभोक्ताओं की बढ़ती स्वीकार्यता और मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) की प्रतिबद्धता है।’

First Published : February 7, 2025 | 10:13 PM IST