टेक-ऑटो

iOS 18 में मिलेगा डिलीट हुई फोटो और वीडियो वापस लाने वाला फीचर!

जब भी कोई डिवाइस iOS 18, iPadOS 18 या macOS Sequoia पर अपडेट होगा, तो ये फीचर अपने आप ढूंढने योग्य फाइल्स को स्कैन कर लेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 16, 2024 | 6:10 PM IST

आने वाले iOS 18 अपडेट में Apple फोटो ऐप में एक नया “रिकवर्ड” (Recovered) फोटो एलबम फीचर जोड़ने जा रहा है। 9To5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने iOS 18 के बीटा वर्जन में इस नए फीचर को शामिल करना शुरू कर दिया है।

ये फीचर यूजर्स को उनके फोन की स्टोरेज में पहले डिलीट हो चुके या खराब हो चुके फोटोज को देखने और वापस लाने में मदद करेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये “रिकवर्ड” एलबम सिर्फ उन्हीं iPhones, iPads और Macs पर फोटो ऐप में मिलेगा जो iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia अपडेट के लिए एलिजिबल हैं।

जिन डिवाइस में नया फोटो एलबम फीचर पहले से है। उनमें ये फीचर पहले डिलीट या खराब हुई फोटो और वीडियो को ढूंढ सकता है। ये फोटो और वीडियो नये “रिकवर्ड” एलबम में दिखाई देंगे। ये एलबम पहले से मौजूद “हाल ही में डिलीट किया गया” (Recently Deleted) सेक्शन के साथ होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, जब भी कोई डिवाइस iOS 18, iPadOS 18 या macOS Sequoia पर अपडेट होगा, तो ये फीचर अपने आप ढूंढने योग्य फाइल्स को स्कैन कर लेगा। साथ ही, “रिकवर्ड” एलबम सिर्फ तभी दिखाई देगा जब डिवाइस में कोई खोई या खराब फाइल मौजूद हो। बताया जा रहा है कि, Apple iOS 17.5 में आए एक बग को ठीक करने के लिए ये फीचर लाया है। उस बग की वजह से iPhones में डिलीट की गई फोटो और वीडियो वापस आ जाती थीं।

इस साल की शुरुआत में, कई iPhone यूजर्स ने बताया कि उनके फोन को iOS 17.5 में अपडेट करने के बाद, डिलीट की गई तस्वीरें उनकी गैलरी में फिर से दिखाई देने लगीं। Apple ने बाद में आधिकारिक रूप से इस समस्या को ठीक करने के लिए iOS 17.5.1 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया। Apple ने कहा कि यह एक “दुर्लभ समस्या” थी जो कुछ डिलीट की गई तस्वीरों के डेटाबेस में खराबी के कारण हुई थी, जिससे वे फ़ोटो लाइब्रेरी में फिर से दिखाई देने लगीं।

First Published : July 16, 2024 | 6:10 PM IST