Garmin ने भारत में 5 जून को Forerunner 165 सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसकी कीमत 33,490 रुपये है। यह GPS स्मार्टवॉच खासतौर से एथलीटों और एडवेंचर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें AMOLED डिस्प्ले है और यह विभिन्न गतिविधियों को ट्रैक करने और स्वास्थ्य और फिटनेस की निगरानी करने वाली कई फीचर्स ऑफर करती है। Garmin का कहना है कि Forerunner 165 सीरीज स्मार्टवॉच को पेशेवर धावकों और एथलीटों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।
Garmin Forerunner 165 सीरीज: कीमत
Garmin Forerunner 165 सीरीज की कीमत 33,490 रुपये है और यह दो साल की वारंटी के साथ आती है। स्मार्टवॉच को चार डुअल-कलर थीम में पेश किया गया है – टरक्वॉइज/एक्वा, ब्लैक/स्लेट ग्रे, मिस्ट ग्रे/व्हाइटस्टोन और बेरी/लिलैक।
Garmin Forerunner 165 सीरीज स्मार्टवॉच 5 जून से चुनिंदा प्रीमियम ब्रांड स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
Garmin Forerunner 165 सीरीज: डिटेल्स
Garmin Forerunner 165 सीरीज में 43mm का डिस्प्ले है जिसमें एक शानदार टचस्क्रीन AMOLED स्क्रीन है और यह रंगीन डुअल-शॉट बैंड्स के साथ आती है। इसमें दूरी और गति को ट्रैक करने के लिए इन-बिल्ट GPS दिया गया है। इसके अलावा, यह स्मार्टवॉच सीधे वायरलेस ईयरफोन्स पर म्यूजिक चलाने के लिए Spotify या Amazon Music से प्लेलिस्ट डाउनलोड करने की अनुमति देती है, इसके लिए फोन की जरूरत नहीं होती।
Garmin का कहना है कि यह स्मार्टवॉच स्टैंडर्ड मोड में 11 दिन की बैटरी लाइफ देती है और GPS ट्रैकिंग चालू होने पर यह 19 घंटे तक चलती है।
फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स की बात करें तो, Garmin Forerunner 165 सीरीज कलाई पर ही रनिंग पावर माप, ट्रेनिंग इफेक्ट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, झपकी लेने का पता लगाना जैसी कई चीजों की सुविधा देती है। इसमें 25 से अधिक एक्टिविटी प्रोफाइल हैं, जिनमें ट्रेल रनिंग, ओपन वॉटर स्विमिंग, पिकलबॉल, टेनिस आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, यह स्मार्टवॉच मॉर्निंग रिपोर्ट देती है, जो पिछली रात की नींद, दिन के व्यायाम के बारे में जानकारी और हार्ट रेट वेरिएबिलिटी स्टेटस बताती है।
Garmin Forerunner 165 सीरीज एथलीटों के लिए एडॉप्टिव ट्रेनिंग प्लान प्रदान करती है। एथलीट व्यक्तिगत प्लान के लिए अपनी रेस डिटेल्स को गार्मिन कनेक्ट साथी ऐप में डाल सकते हैं, साथ ही इसमें पहले से मौजूद गार्मिन कोच प्लान भी मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच महिलाओं के स्वास्थ्य ट्रैकिंग फीचर्स जैसे मासिक धर्म चक्र (menstrual cycle) और गर्भावस्था की निगरानी से भी लैस है।