JioPhone Prima 2
रिलायंस जियो अपना नया फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में यह फोन BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) सर्टिफिकेशन में दिखा है।
इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, BIS लिस्टिंग से फोन के फीचर्स या इसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
फिर भी, यह तय है कि यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगा। जियो का यह नया फोन लेटेस्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी और शानदार फीचर्स के साथ आएगा। इसकी कीमत भी बजट फ्रेंडली होगी, ताकि ज्यादा लोग इसे खरीद सकें।
JioPhone सीरीज का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च, डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा
91mobiles के मुताबिक, BIS सर्टिफिकेशन में JioPhone का एक नया मॉडल नंबर JFP1AE-DS देखा गया है। मॉडल नंबर में मौजूद ‘DS’ से यह साफ है कि यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, सर्टिफिकेशन से फोन के मार्केटिंग नाम की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह JioPhone Prima 2 Dual SIM हो सकता है। नए मॉडल में बेस वर्जन जैसा हार्डवेयर होगा और इसके साथ डुअल सिम स्लॉट मिलेगा।
डुअल सिम फीचर की मदद से आप Jio के साथ किसी अन्य नेटवर्क का सिम भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
JioPhone Prima 2 के फीचर्स: जानिए इसकी खासियतें
JioPhone Prima 2 भारत में Qualcomm Technologies के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। यह फोन कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।
फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वीडियो कॉलिंग, गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब, फेसबुक और JioChat जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, JioSaavn, JioCinema और JioTV जैसे मनोरंजन ऐप्स भी इसमें मौजूद हैं।
यह फोन kaiOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें Jio Pay UPI की सुविधा है, जिससे QR कोड स्कैन कर पेमेंट किया जा सकता है।
फोन में FM रेडियो, LED टॉर्च, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0 और USB 2.0 जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
JioPhone Prima 2: जानें कीमत और कलर ऑप्शन
91mobiles के मुताबिक, JioPhone Prima 2 को ₹2,799 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फोन केवल एक ही कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसे Luxe Blue कहा जाता है। अगर JFP1AE-DS वाकई JioPhone Prima 2 का ड्यूल सिम वेरिएंट है, तो इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा हो सकती है।