Google Pay UPI Lite: टेक जाएंट गूगल (Google) के पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) ने गुरुवार को भारत में UPI Lite फीचर को लॉन्च किया है। इस ऐप के आ जाने से छोटे डिजिटल भुगतान में आसानी होगी।
गूगल ने कहा कि Google Pay UPI Lite से यूजर्स को तुरंत भुगतान करने के लिए एक दिन में 4,000 रुपये तक जमा करने की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही यूजर्स एक बार में अधिकतम 200 रुपये तक की ट्रांसक्शन बिना UPI-Pin डालें कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Chatgpt की टक्कर में गूगल का ‘Bard’
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा डिजायन इस फीचर में छोटे भुगतान करने के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती है।
गूगल के उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष अंबरीश केंघे ने कहा कि अनुठी सुविधाएं देश में डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए जरूरी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह फीचर सितंबर, 2022 में पेश किया था।
ये भी पढ़ें : नक्शे से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक Google ने AI की घोषणा की