टेक-ऑटो

Google Pay ने भारत में लॉन्च किया UPI Lite, अब बिना पिन डाले होगा पेमेंट

गूगल ने कहा कि UPI Lite से यूजर्स को तुरंत भुगतान करने के लिए एक दिन में 4,000 रुपये तक जमा करने की सुविधा प्राप्त होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 14, 2023 | 1:25 PM IST

Google Pay UPI Lite: टेक जाएंट गूगल (Google) के पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) ने गुरुवार को भारत में UPI Lite फीचर को लॉन्च किया है। इस ऐप के आ जाने से छोटे डिजिटल भुगतान में आसानी होगी।

एक बार में इतना कर सकेंगे भुगतान

गूगल ने कहा कि Google Pay UPI Lite से यूजर्स को तुरंत भुगतान करने के लिए एक दिन में 4,000 रुपये तक जमा करने की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही यूजर्स एक बार में अधिकतम 200 रुपये तक की ट्रांसक्शन बिना UPI-Pin डालें कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Chatgpt की टक्कर में गूगल का ‘Bard’

पिन डालने की नहीं होगी जरूरत

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा डिजायन इस फीचर में छोटे भुगतान करने के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती है।

गूगल के उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष अंबरीश केंघे ने कहा कि अनुठी सुविधाएं देश में डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए जरूरी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह फीचर सितंबर, 2022 में पेश किया था।

UPI Lite को ऐसे करें एक्टिवेट

  1. अपने Google Pay पर UPI Lite को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
  2. इसके बाद आपको यहां UPI Lite का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें और कंटन्यू पर क्लिक कर दें।
  3. अगर आपका प्राइमरी बैंक अकाउंट चुनिंदा बैंको की लिस्ट में होगा (मतलब जो UPI Lite को सपोर्ट करते हैं) तो आप सीधे UPI Lite में अमाउंट एड कर सकते हैं। यदि
  4. आपका प्राइमरी बैंक इस फीचर को सपोर्ट नहीं करता है तो फिर आपको UPI Lite को एक्टिवेट करने के लिए दूसरे बैंक से जोड़ना होगा।

ये भी पढ़ें : नक्शे से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक Google ने AI की घोषणा की

First Published : July 14, 2023 | 1:25 PM IST