टेक-ऑटो

अगले वित्त वर्ष में टू-व्हीलर इंडस्ट्री रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज करेगा: Hero MotoCorp

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 10,031 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 18, 2024 | 12:33 PM IST

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को अगले वित्त वर्ष (2024-25) में दोपहिया उद्योग के राजस्व में दो अंकीय या 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि का भरोसा है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता का मानना है कि प्रीमियम मॉडल की मांग और तेजी पकड़ेगी, जिससे उद्योग अपने राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज करेगा।

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 10,031 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की है। कंपनी का मानना है कि आगे चलकर प्रवेश स्तर के वाहन खंड का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा।

गुप्ता ने एक विश्लेषक कॉल में कहा, ‘‘जहां तक ​​मांग का सवाल है, जैसा कि हम कहते रहे हैं, हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में उद्योग राजस्व में कम-से-कम दो अंकीय यानी 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करेगा।’’

उन्होंने कहा कि घरेलू वाहन बाजार में ग्राहक अब प्रीमियम मॉडल की ओर स्थानांतरित हो रहे हैं। इसके अलावा प्रवेश स्तर के बाइक खंड की मांग में भी सुधार दिख रहा है। पिछले कुछ साल के दौरान इस खंड में बिक्री कमजोर रही थी।

यह भी पढ़ें: Auto sales: दिल्ली, मुंबई या बेंगलूरु में नहीं बल्कि इस राज्य में बिके सबसे ज्यादा वाहन

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम स्पष्ट रूप से ग्रामीण क्षेत्र से भी सकारात्मक संकेत देख रहे हैं। हम देखेंगे कि आने वाली तिमाहियों में वहां मांग में उल्लेखनीय उछाल आएगा।’’ प्रीमियम मॉडल की बिक्री के लिए कंपनी के आउटलेट या शोरूम को अद्यतन करने की योजना के बारे में गुप्ता ने कहा कि हमने देश में पहले से 300 डीलरशिप का अद्यतन कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मार्च के अंत तक हमारे पास 400 ऐसे शोरूम होंगे। अगले साल हम 100 ‘प्रीमिया’ स्टोर के साथ 500 2.0 स्टोर को पार कर जाएंगे।’’

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल अक्टूबर में प्रीमिया ब्रांड नाम के तहत अपना पहला प्रीमियम शोरूम खोला था। गुप्ता ने कहा, ‘‘हम प्रीमियम खंड में कई कदम उठा रहे हैं। हमारी शुरुआती सफलता जो हमने हार्ले एक्स440 और करिज्मा में देखी है, वह आगे जारी है।’’ कंपनी ने एक नया मॉडल मावरिक 440 भी पेश किया है जिसकी आपूर्ति अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘इससे हमारे प्रीमियम पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी जो पहले से काफी अच्छी स्थिति में है। अक्टूबर, 2020 में, हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिए साझेदारी की घोषणा की थी। इस करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प देश में हार्ले-डेविडसन ब्रांड के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिल की एक श्रृंखला विकसित करेगी और उनकी बिक्री करेगी।

First Published : February 18, 2024 | 12:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)