हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 65,601 इकाई हो गई है। कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी ने जून, 2022 में 62,351 इकाई खुदरा बिक्री की थी। कंपनी ने कहा, “घरेलू बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत वृद्धि के साथ 50,001 इकाई हुई थी, जो मई, 2022 में 49,001 इकाई थी।”
कंपनी ने कहा कि जून में निर्यात 17 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15,600 इकाई रहा, जो पिछले साल मई में 13,350 इकाई था। कंपनी अब स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्सटर को बाजार में उतारने वाली है।