भारतीय स्मार्टफोन बाजार में साल 2024 की पहली छमाही के दौरान सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान 6.9 करोड़ स्मार्टफोन भेजे गए। कैलेंडर वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान बाजार में पिछले साल के मुकाबले 3.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.5 करोड़ स्मार्टफोन डीलरों को भेजे गए। इंटरनैशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर से यह जानकारी मिली।
हालांकि सालाना आधार पर खेप में इजाफे की यह लगातार चौथी तिमाही है लेकिन सुस्त उपभोक्ता मांग और बढ़ते औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) की वजह से तीव्र वार्षिक सुधार सीमित रहा।
आईडीसी इंडिया में वरिष्ठ अनुसंधान प्रबंधक (डिवाइस रिसर्च) उपासना जोशी ने कहा ‘दूसरी तिमाही का उत्तरार्ध साल की महत्वपूर्ण दूसरी छमाही की शुरुआत है, जिसमें नवंबर तक त्योहारी बिक्री चलती है। तिमाही के पूर्वार्ध में पुराने स्टॉक के निपटान के अलावा विक्रेताओं ने जुलाई और अगस्त में मॉनसून की बिक्री के लिए मध्य तिमाही से, खास तौर पर मध्य प्रीमियम/प्रीमियम श्रेणी (जिनमें ज्यादातर चीन के विक्रेता शामिल हैं) में नए स्मार्टफोन पेश करना शुरू कर दिया।’
आईडीसी के अनुसार स्मार्टफोन के औसत बिक्री मूल्य में पिछले साल की तुलना में 2.8 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। हालांकि तिमाही आधार पर यह 5.6 प्रतिशत तक घटकर 248 डॉलर रह गया।
आईडीसी ने कहा कि प्रीमियम श्रेणी में ऐपल और सैमसंग के अच्छे प्रदर्शन की वजह से शुरुआती प्रीमियम श्रेणी (200 से 400 डॉलर) की हिस्सेदारी 22 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत तक पहुंच गई और सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की अधिकतम इजाफा दर्ज किया गया।