टेक-ऑटो

iPhone 15 Series Pre-Booking: iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max की प्री-बुकिंग शुरू, कैसे करें प्री-ऑर्डर

भारतीय ग्राहक शुक्रवार को शाम 5:30 बजे (IST) से iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2023 | 3:20 PM IST

टेक जाइंट ऐप्पल (Apple) ने ग्लोबल लेवल पर अपनी 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। भारत में Apple iPhone के सभी चार नए लॉन्च किए गए वेरिएंट – iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max की बुकिंग आज (15 सितंबर) से शुरू होगी। विशेष रूप से, भारतीय ग्राहक शुक्रवार को शाम 5:30 बजे (IST) से iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।

बता दें कि यह Apple द्वारा दिल्ली और मुंबई में अपने आधिकारिक स्टोर ओपन करने के बाद का पहला iPhone लॉन्च है। जो आईफोन लवर्स iPhone 15 की सीरीज को खरीदने के लिए स्टोर जाना चाहते हैं, उनको बिक्री के पहले दिन यानी 22 सितंबर को लंबी कतार में इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi की सप्लायर कंपनी खोलेगी भारत में प्लांट, सस्ते 5G फोन का बढ़ेगा प्रोडक्शन

इन देश के कस्टमर्स कर सकते हैं iPhone 15 सीरीज को प्री-ऑर्डर

एप्पल ने बयान में कहा, “ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मैक्सिको, यूएई, यूके और यूएस सहित 40 से अधिक देशों और क्षेत्रों के ग्राहक iPhone 15 Pro और iPhone 15 को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। प्रो मैक्स इस शुक्रवार, 15 सितंबर को सुबह 5 बजे पीडीटी (Pacific Daylight Time) से शुरू होगा, जिसकी उपलब्धता शुक्रवार, 22 सितंबर से शुरू होगी।”

कैसे करें  iPhone 15 सीरीज की प्री-बकिंग

  • iPhone के नए मॉडल्स की प्री-बुकिंग से जुड़ी सभी डीटेल्स के लिए कस्टमर्स ऐप्पल की आधिकारिक साइट https://www.apple.com/ पर देख सकते हैं।
  • ऑफिशियल साइट के अनुसार, सेल शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगी।
  • प्री-बुकिंग होने के बाद आप अपना ऐप्पल आईफोन को  22 सितंबर से ले सकेंगे।

आइए, जानते हैं भारत में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत और अन्य विवरण:

iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है।

Apple iPhone 15 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है, जबकि 128GB स्टोरेज क्षमता वाले iPhone 15 Plus मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है।

आईफोन के ये दोनों वेरिएंट ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होंगे। जबकि Apple iPhone 15 और 15 Plus 5 कलर वेरिएंट है: Pink, Yellow, Green, Blue, और Black

यह भी पढ़ें : Apple Wonderlust Event 2023 : ऐप्पल ने iPhone 15 सीरीज को किया लॉन्च, इन शानदार फीचर्स के साथ की पेशकश

चेक करें iPhone 15 Series की स्टोरेज के हिसाब से कीमतें

iPhone 15 128GB वेरिएंट की कीमत- 79,900 रुपये
iPhone 15 256GB वेरिएंट की कीमत -89,900 रुपये
iPhone 15 512GB वेरिएंट की कीमत – 1,09,900 रुपये
iPhone 15 Plus  128GB वेरिएंट की कीमत – 89900 रुपये
iPhone 15 Plus  256GB वेरिएंट की कीमत – 99900 रुपये
iPhone 15 Plus  512GB वेरिएंट की कीमत – 119900 रुपये
iPhone 15 Pro 128GB वेरिएंट की कीमत – 1,34,900 रुपये
iPhone 15 Pro 256GB वेरिएंट की कीमत – 1,44,900 रुपये
iPhone 15 Pro 512GB वेरिएंट की कीमत – 1,64,900 रुपये
iPhone 15 Pro 1TB वेरिएंट की कीमत – 1,84,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max 256GB वेरिएंट की कीमत- 1,59,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max 512GB वेरिएंट की कीमत- 1,59,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max 1TB वेरिएंट की कीमत – 1,99,900 रुपये

First Published : September 15, 2023 | 3:20 PM IST