टेक-ऑटो

iphone का भारत से निर्यात 54 फीसदी बढ़ा

ऐपल (Apple) के आंकड़ों से ही तुलना करने में इस वित्त वर्ष के शुरुआती पांच महीने के निर्यात वित्त वर्ष 2022 के कुल निर्यात के बराबर है।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- September 10, 2024 | 11:18 PM IST

भारत से आईफोन का निर्यात वित्त वर्ष 2025 के शुरुआती पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त तक) में 5 अरब डॉलर का आंकड़ा छू चुका है। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.2 अरब डॉलर का था और इस साल इसमें 54 फीसदी का इजाफा हुआ है।

कंपनी के वेंडर ने सरकार को यह जानकारी दी है। अब जब ऐपल ने आईफोन-16 (iphone 16) और आईफोन मैक्स भारत में ही बनाने का निर्णय लिया है, तब उसने देश से अपने निर्यात के मूल्य को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

ऐपल (Apple) के आंकड़ों से ही तुलना करने में इस वित्त वर्ष के शुरुआती पांच महीने के निर्यात वित्त वर्ष 2022 के कुल निर्यात के बराबर है।

फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रन (अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स) जैसे तीन वेंडरों के जरिये स्मार्टफोन के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत ऐपल आईफोन बनवाती है।

संयुक्त रूप से, तीनों वेंडरों ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पीएलआई योजना के तहत 8.9 अरब डॉलर के निर्यात करने का दावा किया है, जो योजना का चौथा वर्ष भी है।

First Published : September 10, 2024 | 10:41 PM IST