टेक-ऑटो

Kia India EV launch: व्यापक बाजार में अगले साल दौड़ेगा किया का EV वाहन, SUV को लेकर भी है प्लान

कंपनी ने गुरुवार को एक और इलेक्ट्रिक वाहन ईवी9 भी भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 03, 2024 | 10:07 PM IST

वाहन विनिर्माता किया इंडिया अगले साल व्यापक भारतीय बाजार के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) लेकर आएगी। इसके साथ ही कंपनी ने 2030 तक देश में कुल चार लाख वाहनों की सालाना बिक्री का लक्ष्य रखा है। किया इंडिया देश में पहले से ही ईवी-6 मॉडल की एक ईवी बेच रही है जिसकी कीमत 60.96 लाख रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने गुरुवार को एक और इलेक्ट्रिक वाहन ईवी9 भी भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से विदेश में निर्मित इकाई (सीबीयू) हैं और इन्हें आयात कर भारतीय बाजार में उतारा गया है।

किया इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी ग्वांगू ली ने कहा कि कंपनी अगले साल व्यापक बाजार के लिए एक इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही किया की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड में भी अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना है और वह बाजार की मांग के अनुरूप मॉडल लाने की सोच रही है।

हालांकि, सूक्ष्म एसयूवी खंड में उतरने की कंपनी की कोई योजना नहीं है। ली ने कहा कि कंपनी 2030 तक भारतीय बाजार में सालाना चार लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा हासिल करने की योजना बना रही है।

किया के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े बाजारों के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। किया इंडिया ने 1.3 करोड़ रुपये की कीमत वाली ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 63.9 लाख रुपये की कार्निवल लिमोसिन भी भारतीय बाजार में पेश की।

First Published : October 3, 2024 | 10:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)