टेक-ऑटो

Kia ने दिखाई SYROS की झलक, जनवरी से बुकिंग होगी शुरू; Nexon, XUV 300 और Brezza से होगा मुकाबला

SYROS को Kia Motors छह वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी। साथ ही यह ग्राहकों के लिए 8 अलग-अलग कलर में उपलब्ध होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 20, 2024 | 9:25 AM IST

Kia Syros Unveil: साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Kia Motors ने अपनी नई एसयूवी (SUV) SYROS ग्राहकों के सामने पेश कर दी है। यह एक B सेगमेंट की SUV है जिसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। इस SUV को ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। SYROS को बाजार में  HTK, HTK (O), HTK Plus, HTX, HTX Plus और HTXPlus (O) के छह वैरिएंट के साथ उतारा जाएगा। Kia अपनी इस नई SUV के साथ अपनी दो पुरानी SUV Seltos और Sonet के बीच के ग्राहकों को साधने की कोशिश करेगी। कंपनी इसे 8 कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी।

Kia Syros: लुक, फीचर्स और डिजाइन

डिजाइन के लिहाज से Kia ने नई SYROS को काफी हद तक स्पेशियस बनाने की कोशिश की है। साथ ही अगर बात इसके फीचर्स की करें तो कंपनी ने इसमें वर्टिकल आइस क्यूब एलईडी हेड लाइट और बड़ा एलईडी डीआरएल दिया है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है।

इसके अलावा इसके फ्रंट में शानदार लुक के साथ हाई सेट बोनट दिया गया है। बंपर में फ्रॉक्स स्किड प्लेट के लिए सिल्वर एलिमेंट और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के लिए रडार मॉड्यूल देखने को मिलता है। कुल मिलाकर इस SUV के फ्रंट को बोल्ड और नए जनरेशन की SUV की तरह दिखाने की कोशिश की गई है।

गाड़ी की साइड प्रोफाइल में लंबी रूफ टेल, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ ही फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं। साथ ही कंपनी इसमें डबल पैन पैनोरमिक सनरूफ भी दे रही है।

इसके अलावा गाड़ी के केबिन में लगभग 30 इंच का पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप दिया गया है। यह वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

अगर गाड़ी में सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही 360 डिग्री कैमरे की फैसिलिटी भी दी गई है। इस SUV में कंपनी ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी ऑफर करती है।

Kia syros, फोटो क्रेडिट: KIA Motors

पावर, परफॉर्मेंस और कंपटीशन

Kia SYROS को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प के साथ पेश किया है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 116 bhp की पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर पेट्रोल इंजन की बात करे तो इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120 bhp की पावर के साथ 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Kia ने इस SUV को 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।

Tata Nexon, Mahindra XUV 300 और Maruti Brezza से मुकाबला

Kia ने SYROS को 4 मीटर रेंज SUV सेंगमेंट में उतारा है। इस रेंज में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 300 और मारुति ब्रेजा जैसी SUV से होगा। 

जहां तक साइज की बात है तो SYROS की लंबाई मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 300 के बिल्कुल बराबर है, जबकि इसकी चौड़ाई मारुति ब्रेजा से थोड़ा कम और नेक्सन व XUV 300 के लगभग बराबर है। हालांकि, ऊंचाई के मामले में मारूति ब्रेजा इससे थोड़ा अधिक है।

इसके अलावा इंजन की पावर की अगर बात करें तो टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 300 और मारुति ब्रेजा  भी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है।

First Published : December 19, 2024 | 7:20 PM IST