टेक-ऑटो

Luxury Rentals: नई पीढ़ी को पसंद आ रहीं किराये की लक्जरी कारें, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा बढ़ी मांग

Luxury car rental market in India: इस वृद्धि को अल्ट्रा लक्जरी यात्रा के अनुभव की चाहत रखने वाले विदेशियों और प्रवासी यात्रियों की मांग से बल मिला है।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- May 29, 2024 | 11:54 PM IST

देश के लक्जरी कार रेंटल बाजार में मांग बढ़ रही है, खास तौर पर मुंबई, बेंगलूरु और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में। इन शहरों में खास तौर पर टेक क्षेत्र की कंपनियों के अधिकारी और युवा खास मौकों तथा घरेलू यात्राओं के लिए लगातार महंगे वाहन किराये पर ले रहे हैं। इन युवाओं में मिलेनियल और जेन जेड शामिल है जो 2000 के आसपास या बाद में जन्मी है।

लक्जरी कार रेंटल कंपनी लक्जराइड्स ने साल 2024 (अप्रैल तक) में दिल्ली-ऋषिकेश, दिल्ली-वृंदावन और दिल्ली-जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क के साथ-साथ चंडीगढ़-मनाली और चंडीगढ़-लद्दाख जैसे लोकप्रिय मार्गों पर बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत का इजाफा देखा है। इस वृद्धि को अल्ट्रा लक्जरी यात्रा के अनुभव की चाहत रखने वाले विदेशियों और प्रवासी यात्रियों की मांग से बल मिला है।

मुंबई और दिल्ली ऐसे शहर हैं, जहां मांग में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है – क्रमशः 35 प्रतिशत और 40 प्रतिशत की वृद्धि। अन्य ऐसे शहर, जहां खासा इजाफा देखा गया है, उनमें बेंगलूरु शामिल है। यहां मांग में 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा पुणे (10 प्रतिशत) और उदयपुर (14 प्रतिशत) में भी मांग में अच्छी वृद्धि हुई है। लक्जराइड्स के आंकड़ों के अनुसार अंबानी परिवार द्वारा आयोजित प्री-वेडिंग कार्यक्रम की वजह से हाल में जामनगर में भी मांग में भारी उछाल आई।

लक्जरी वाहन बुकिंग की मांग मौसम के आधार पर बदलती रहती है। शादी-विवाह के मौसम के दौरान बुकिंग बढ़कर लाखों में जा सकती है, जबकि दूसरे वक्त यह संख्या कम होकर 10,000 से कम रह सकती है। व्यस्त सीजन के दौरान कॉर्पोरेट बुकिंग में भी इजाफे का रुख रहता है। लक्जोराइड्स को हर महीने प्रति शहर करीब 100 से 150 बुकिंग मिलती हैं। दिल्ली में लगभग 170 से 200 बुकिंग होती हैं, मुंबई में 150 से 170, बेंगलूरु में 110 से 125 बुकिंग दर्ज होती है। अन्य शहरों का औसत प्रति माह 40 से 70 बुकिंग का रहता है।

लक्जराइड्स के सह-संस्थापक और निदेशक आदित्य मिश्रा ने कहा, ‘भारत में लक्जरी सफर के बाजार का विस्तार हो रहा है, खास तौर पर शीर्ष शहरों में और हम खुद भी पूरे भारत में मांग में 20 प्रतिशत इजाफे का अनुभव कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति युवा पेशेवरों और बढ़ते घरेलू यात्रा बाजार के कारण है।’

पुणे ट्रैवलर्स ऐंड ट्रैवल ईज के विपणन निदेशक हरमन प्रीत सिंह ने कहा, ‘हमने ग्रेजुएशन और बर्थडे पार्टियों जैसे आयोजनों के लिए युवाओं द्वारा लक्जरी कारों की बुकिंग में वृद्धि देखी है। चुनाव भी कारोबार के लिए अच्छे हो सकते हैं। इस साल न्यूज चैनल, कंपनियों और दूसरे लोगों को चुनावी सीजन में यहां-वहां काफी घूमना पड़ा। इससे हमारे ऑफ-सीजन (जो मार्च में शुरू होता है) को सुस्त होने से बचाने में मदद मिली।’

साल 2023 में कुल भारतीय कार रेंटल बाजार का मूल्य करीब 2.9 अरब डॉलर था और साल 2028 तक इसके 3.8 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। उद्योग के भागीदारों के अनुसार इस अवधि (साल 2023 से 2028 तक) के दौरान 5.5 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) का अनुमान है।

यह भी देखा गया है कि घरेलू यात्रा में वृद्धि हुई है, विशेष तौर पर युवाओं के बीच जो शादियों, जन्मदिन की पार्टियों और सप्ताहांत की छुट्टियों जैसे विशेष अवसरों के लिए लक्जरी कार किराये पर लेना पसंद कर रहे हैं। अलबत्ता नई कंपनियों के प्रवेश और इसके बाद की प्रतिस्पर्धा से किराये की दरें कम हो रही हैं।

एक्सोटिक कार के सह-मालिक मुजामिल सिद्दीकी के अनुसार ‘लक्जरी कार रेंटल बाजार ज्यादा प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है। उपभोक्ताओं के बीच दामों के प्रति संवेदनशीलता की वजह से किराये की दरें कम हो रही हैं। मसलन मर्सिडीज जैसी महंगी कार, जिसके दाम आम तौर पर दो करोड़ रुपये होते हैं, उसका किराया बाजार की तेज प्रतिस्पर्धा की वजह से 15,000 रुपये से घटकर 10,000 से लेकर 11,000 रुपये तक रह गया है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का कम आना भी चुनौती है।’

किसी लक्जरी वाहन और किसी सामान्य वाहन को किराये पर लेने के बीच लागत का अंतर महत्वपूर्ण होता है। स्विफ्ट डिजायर, होंडा सिटी या टोयोटा क्रिस्टा जैसी सामान्य सिडैन को आठ घंटे, 80 किलोमीटर के लिए 5,000 रुपये से कम में किराये पर लिया जा सकता है। दूसरी तरफ टोयोटा कैमरी या किया कार्निवल जैसी प्रीमियम कारों का किराया 10,000 रुपये से कम रहता है, जो सामान्य सिडैन के मुकाबले 70 से 100 प्रतिशत ज्यादा होता है।

First Published : May 29, 2024 | 11:03 PM IST