टेक-ऑटो

Mahindra की फरवरी में वाहनों की थोक बिक्री 24 प्रतिशत बढ़ी

Mahindra ने शुक्रवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 58,801 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 01, 2024 | 1:34 PM IST

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की फरवरी में कुल बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 72,923 इकाई हो गई। कंपनी ने शुक्रवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 58,801 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 40 प्रतिशत बढ़कर 42,401 इकाई हो गई, जो पिछले साल फरवरी में 30,358 इकाई थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, “उपभोक्ताओं को अपनी कुछ एसयूवी की जल्द आपूर्ति करने के लिए हमने इस महीने स्कॉर्पियो एन जेड8एस संस्करण और थार अर्थ संस्करण बाजार में उतारे।” कंपनी ने पिछले महीने 21,672 ट्रैक्टरों की भी बिक्री की जो पिछले साल के इसी महीने की 25,791 इकाई की तुलना में 16 प्रतिशत कम है।

First Published : March 1, 2024 | 1:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)