टेक-ऑटो

Maruti Suzuki Auto Sales: मारुति सुजुकी की जून में बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,79,228 यूनिट पर पहुंची

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री जून में 64,049 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 64,471 यूनिट थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 01, 2024 | 4:30 PM IST

Maruti Suzuki Auto Sales: वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जून महीने में कुल थोक बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,79,228 यूनिट रही। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि कंपनी की पिछले साल इसी महीने में थोक बिक्री 1,59,418 यूनिट थी।

बयान के अनुसार जून में कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 1,37,160 यूनिट रही, जून 2023 में यह 1,33,027 यूनिट थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून 2023 में 14,054 इकाइयों से घटकर पिछले महीने 9,395 यूनिट रह गई।

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री जून में 64,049 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 64,471 यूनिट थी।

Also read: MIC Electronics को Indian Railway से मिली इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम के लिए मंजूरी, शेयरों में लगा अपर सर्किट

ब्रेजा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 52,373 यूनिट रही, जबकि जून 2023 में यह 43,404 यूनिट थी।

ईको की बिक्री पिछले महीने 10,771 यूनिट रही, जबकि पिछले साल जून में यह 9,354 यूनिट थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,758 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,992 यूनिट थी। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 31,033 यूनिट रहा, जबकि जून 2023 में यह 19,770 यूनिट था।

First Published : July 1, 2024 | 4:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)