देश की दिग्गज ऑटो निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कंपनी की नई योजना ‘Maruti 3.0’ के बारे में बताते हुए कहा कि इसके तहत अगले नौ सालों में कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता में 20 लाख इकाई प्रति वर्ष की बढ़ोतरी करने पर फोकस करेगी।
इस विस्तार योजना के तहत वित्त वर्ष 2031 के अंत तक लगभग 28 अलग-अलग तरह के मॉडल कंपनी जारी करेगी। 2022-2023 की एनुअल रिपोर्ट में कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए आरसी भार्गव ने कहा, ‘कंपनी वर्तमान में एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी ये क्षमता विस्तार वर्तमान और भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए कर रही है।’
ये भी पढ़ें- Volvo C40 Recharge: इंतजार हुआ खत्म! इस तारीख को लॉन्च होगी वोल्वो की नई ईवी कार
ऑटोमोबाइल सेक्टर में चीन को देनी है टक्कर
आरसी भार्गव ने आगे कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में चीन की तरह दोहरे अंकों की बढ़त की उम्मीद नहीं है लेकिन उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2030-31 तक इसमें 6 फीसदी की विकास दर बरकरार रहेगी। बता दें कि बीते सालों में चीन में ऑटोमोबाइल सेक्टर में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें- Kia, Hyundai ने अपनी 90 हजार गाड़ियों को बुलाया वापस, ये है बड़ी वजह
एक्पोर्ट डिमांड बढ़ने की उम्मीद
कंपनी को उम्मीद है कि मारुति सुजुकी की एक्पोर्ट डिमांड आगे भी बढ़ती रहेगी और वित्त वर्ष 2030-31 तक एक्सपोर्ट बढ़कर 7.5 लाख से 8 लाख कारों तक पहुंच सकता है। चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि घरेलू मांग और एक्पोर्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के लिए अतिरिक्त 20 लाख इकाई की उत्पादन क्षमता जोड़ना जरूरी हो गया है ।