मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां खरीदने के लिए अब लोगों को ज्यादा पैसे देने होंगे। कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतें तत्काल प्रभाव से बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की।
मोटर वाहन निर्माता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सभी मॉडलों में वृद्धि का अनुमानित भारित औसत 0.45 प्रतिशत है।
कंपनी के अनुसार, नई कीमतें 16 जनवरी 2024 से लागू होंगी। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ऑल्टो से लेकर इनविक्टो तक कारों की एक श्रृंखला बेचती है। इनकी कीमत 3.54 से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।