टेक-ऑटो

महंगी हुई Maruti Suzuki की गाड़ियां, जानें कितनी बढ़ी कीमतें

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ऑल्टो से लेकर इनविक्टो तक कारों की एक श्रृंखला बेचती है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 16, 2024 | 12:19 PM IST

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां खरीदने के लिए अब लोगों को ज्यादा पैसे देने होंगे। कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतें तत्काल प्रभाव से बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की।

मोटर वाहन निर्माता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सभी मॉडलों में वृद्धि का अनुमानित भारित औसत 0.45 प्रतिशत है।

कंपनी के अनुसार, नई कीमतें 16 जनवरी 2024 से लागू होंगी। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ऑल्टो से लेकर इनविक्टो तक कारों की एक श्रृंखला बेचती है। इनकी कीमत 3.54 से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

 

First Published : January 16, 2024 | 12:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)