टेक-ऑटो

मारुति सुजुकी ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVITARA, 100+ देशों में होगी निर्यात

ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई eVITARA, यूरोप और जापान सहित वैश्विक बाजारों में करेगी धमाल

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 17, 2025 | 11:17 PM IST

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक कार eVITARA को पेश किया, जिसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। यह मॉडल ऑटो एक्सपो के दौरान, भारत मोबिलिटी शो के हिस्से के रूप में पेश किया गया। सुजुकी मोटर के कॉर्पोरेशन रिपरजेटिव डायरेक्टर और प्रेसिडेंट तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक SUV यूरोप और जापान सहित अन्य क्षेत्रों में निर्यात की जाएगी।

First Published : January 17, 2025 | 11:17 PM IST