टेक-ऑटो

Maruti Suzuki ने Alto K10 और S-Presso के घटाए दाम, जानें कितनी हुई सस्ती

ऑल्टो K10 रेंज की कीमत 3.99 लाख रुपये और 5.96 लाख रुपये है, जबकि एस-प्रेसो ट्रिम्स की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 02, 2024 | 11:15 AM IST

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की आल्टो के10 (Alto K10) और एस-प्रेसो (S-Presso) खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने सोमवार को बताया कि ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो (S-Presso) के चुनिंदा मॉडल की कीमतें तत्काल प्रभाव से कम कर दी गई हैं।

कार कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत 2000 रुपये कम कर दी गई है। वहीं, ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल मॉडल की कीमत में 6500 रुपये की कमी आई है।

अभी कितनी है ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो ट्रिम्स की कीमत

ऑल्टो K10 रेंज की कीमत 3.99 लाख रुपये और 5.96 लाख रुपये है, जबकि एस-प्रेसो ट्रिम्स की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

अगस्त में मारुति सुजुकी की मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री, जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, पिछले महीने घटकर 10,648 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले 12,209 यूनिट थी।

First Published : September 2, 2024 | 11:15 AM IST