चीन की कंपनी लेनोवो के स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने भारत में अपना मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये खास बात है कि ये पहला ऐसा Moto g सीरीज़ फोन है जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, इस फोन में 50MP का सोनी LYTIA 600 कैमरा सेंसर भी है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है।
वेरिएंट और कीमत
ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ₹17,999 है और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹19,999 रखी गई है। ये फोन तीन खास रंगों में उपलब्ध है – ऑलिव ग्रीन और कोबाल्ट ब्लू वीगन लेदर फिनिश, वहीं अर्बन ग्रे मॉडल में ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश दिया गया है।
आप इस फोन को 16 जुलाई, दोपहर 12 बजे से मोटोरोला की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी चुनिंदा बैंक कार्डों पर ₹1000 की छूट दे रही है। साथ ही, फ्लिपकार्ट पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आपको ₹1000 तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इसके अलावा, कंपनी 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली किस्तों (EMI) का विकल्प भी दे रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन 6.7 इंच के 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और ये फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 1600nits पीक ब्राइटनेस देता है। डिस्प्ले को मजबूती के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिप लगा है, साथ ही ये 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज विकल्पों में आता है। कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 50MP का Sony Lytia 600 सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है।
इसके साथ ही एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो जी85 5G में 5,000mAh की बैटरी लगी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Hello UI पर चलता है।