टेक-ऑटो

Instagram पर वीडियो कॉल का आया नया फीचर, शेयर कर सकेंगे अपनी स्क्रीन

अब यूजर्स अपने पार्टनर, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वीडियो कॉल पर अपनी स्क्रीन शेयर कर एक साथ रील्स देख सकते हैं, इंस्टाग्राम पर सेव और लाइक किए गए पोस्ट देख सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 23, 2023 | 6:01 PM IST

Instagram Screen Sharing New Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) की ओर से नए फीचर (New Feature) को जोड़ने का सिलसिला जारी है। Meta के मालिकाना हक वाली इस कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉल से जुड़ा एक कमाल का फीचर रोलआउट कर दिया है। अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकेंगे। इस फीचर ने इंस्टाग्राम को अब और भी मजेदार बना दिया है। आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम।

स्क्रीन शेयर कर एक साथ देख सकेंगे रील्स

अब यूजर्स अपने पार्टनर, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वीडियो कॉल पर अपनी स्क्रीन शेयर कर एक साथ रील्स देख सकते हैं, इंस्टाग्राम पर सेव और लाइक किए गए पोस्ट देख सकते हैं। इतना ही नहीं ऐप को बंद करके यूजर्स अपने फोन में रखा कंटेंट भी एक साथ देख सकेंगे। इंस्टाग्राम हेल्प सेंटर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो कॉल में अधिकतम 8 लोग जुड़ सकते हैं।

वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

  • सबसे पहले अपने किसी दोस्त या परिचित को इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल से कनेक्ट कीजिए।
  • इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिए गए ‘Screen share’ के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अब वीडियो कॉल को अपने डिवाइस पर एक छोटे फ्रेम में दिखाने के लिए टैप कीजिए। अब आपकी स्क्रीन शेयर होनी शुरू हो जाएगी। अब आप इंस्टाग्राम का उपयोग वैसे ही जारी रख सकते हैं जैसे आप आमतौर पर करते हैं।
  • अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर जाएं या ऐप्स स्विच करें। आप अपने डिवाइस का उपयोग वैसे ही जारी रख सकते हैं जैसे आप आमतौर पर करते हैं।
  • जब आप अपनी स्क्रीन साझा करते हैं, तो स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर एक लाल आइकन दिखाई दे सकता है। आप लाल आइकन पर टैप करके, फिर स्टॉप पर टैप करके भी अपनी स्क्रीन शेयर करना बंद कर सकते हैं।

वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करते हुए इन बातों का रखें ध्यान

वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग का यह फीचर है तो बड़े कमाल का, लेकिन यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिससे उनकी प्राइवेसी ब्रीच न हो।

  • जब आप अपनी स्क्रीन शेयर करेंगे तो नोटिफिकेशन सहित आपकी स्क्रीन पर मौजूद सभी चीजें आपके वीडियो कॉल में जुड़े अन्य सभी यूजर्स को दिखाई देंगी।
  • ध्यान रखें कि जब आप अपनी स्क्रीन शेयर करना बंद कर देंगे तो आपकी वीडियो कॉल समाप्त नहीं होगी।
  • यदि आप वॉल्यूम को कम या ज्यादा या म्यूट करते हैं तो यह बदलाव केवल आपके डिवाइस पर अप्लाई होगा, वीडियो कॉल पर जुड़े अन्य यूजर्स के डिवाइस पर नहीं।
First Published : June 23, 2023 | 6:01 PM IST