टेक-ऑटो

Nokia 105 Classic: 1000 रुपये से कम में UPI पेमेंट के साथ फीचर फोन

यह फोन चार वेरिएंट में उपलब्ध है- सिंगल सिम, डुअल-सिम, चार्जर के साथ और चार्जर के बिना।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 26, 2023 | 4:39 PM IST

HMD ग्लोबल ने हाल ही में 26 अक्टूबर को भारत में नोकिया 105 क्लासिक (Nokia 105 Classic) पेश किया। इस फीचर फोन में यूपीआई एप्लिकेशन दिया गया है जिसके जरिए यूजर आसानी से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।

यह फोन चार वेरिएंट में उपलब्ध है- सिंगल सिम, डुअल-सिम, चार्जर के साथ और चार्जर के बिना। बेसिक मॉडल, जिसमें सिंगल सिम है और चार्जर नहीं दिया गया उसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है।

HMD ग्लोबल इंडिया के वीपी रवि कुंवर ने कहा, “हम बाजार के लीडिंग फीचर फोन अपग्रेडेड नोकिया 105 क्लासिक को पेश करते हुए रोमांचित हैं। यह एक स्टाइलिश नए डिजाइन और यूपीआई सुविधाओं के साथ आता है। 1000 रुपये से कम कीमत पर, इस फीचर से भरपूर फोन का लक्ष्य डिजिटल अंतर को कम करना है। ताकि हर किसी के पास आसान फाइनेंशियल एक्सेस हो।”

नोकिया 105 क्लासिक चारकोल और ब्लू कलर विकल्पों में आता है, और यह अब भारत में सिलेक्टेज स्टोरों पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

नोकिया 105 क्लासिक: फीचर्स

नोकिया 105 क्लासिक सिर्फ एक नियमित फीचर फोन नहीं है – यह इनबिल्ट यूपीआई एप्लिकेशन के साथ आता है, जो यूजर्स को यूपीआई-इनेबल आउटलेट पर भुगतान करने की अनुमति देता है।

वायरलेस एफएम रेडियो और लाउडस्पीकर के साथ, यह फोन न केवल फंक्शनल है बल्कि टिकाऊ भी है, इसकी कॉम्पैक्ट और मजबूत डिजाइन इसका सबूत है। मजबूती जांचने के लिए इसकी टफनेस की टेस्टिंग की गई है। 800mAh बैटरी के साथ, आप इसे पूरे दिन यूज कर पाएंगे।

First Published : October 26, 2023 | 4:39 PM IST