साइबर सुरक्षा के दिग्गज McAfee ने भारत में अपना AI-पावर्ड डीपफेक डिटेक्टर लॉन्च कर दिया है। अगर आपको फेक वीडियो और ऑडियो से बचना है, तो यह नया फीचर आपके काम आ सकता है। यह खास फीचर माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट प्लस पीसी प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा डिवाइसों में उपलब्ध है।
McAfee का कहना है कि अगर किसी वीडियो में AI के जरिए ऑडियो छेड़छाड़ की गई हो तो यह फीचर यूजर्स को तुरंत अलर्ट करता है। दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए आपको वीडियो अपलोड करने की झंझट नहीं उठानी पड़ेगी।
अगर आप सिर्फ डीपफेक डिटेक्टर लेना चाहते हैं, तो इसकी कीमत है ₹499। लेकिन अगर आप McAfee+ का पूरा सिक्योरिटी पैक लेना चाहते हैं, तो यह ₹2,398 में मिलेगा।
यह फीचर आपके पीसी की न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) का इस्तेमाल करता है, जिससे ज्यादातर प्रोसेसिंग आपके डिवाइस पर ही होती है। इसका मतलब यह है कि आपकी प्राइवेसी बिल्कुल सुरक्षित रहेगी। मजेदार बात यह है कि यह फीचर न सिर्फ तेज है बल्कि आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखता है। अगर आप ऑडियो डिटेक्शन फीचर को बंद करना चाहते हैं, तो यह विकल्प भी आपको मिलेगा।
इसके साथ ही McAfee ने भारत में स्मार्ट AI हब भी लॉन्च किया है। यहां आपको AI और साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां और स्कैम्स से बचने के टिप्स मिलेंगे। अगर आपको कोई संदिग्ध वीडियो मिलता है, तो आप इसे जांच के लिए सबमिट भी कर सकते हैं। तो, अगर आप भी फेक कंटेंट से परेशान हैं, तो McAfee का यह नया टूल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।