WhatsApp phone number privacy feature: मेटा के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp पर वैसे तो कई प्राइवेसी फीचर दिए गए हैं, मगर फोन नंबर को प्राइवेट रखने का कोई फीचर नहीं था। हाल ही में इंटरनेशनल नंंबर से आ रहे स्पैम कॉल ने यूजर्स की चिताएं और बढ़ा दी थी। WhatsApp अपने Android और iOS यूजर्स के लिए फोन नंबर प्राइवेसी नाम का फीचर शुरू करने जा रहा है। फिलहाल यह फीचर केवल कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध बीटा अपडेट में दिए गए हैं। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको लेटेस्ट बीटा अपडेट को इस्टॉल करना होगा। एक बार जब यूजर्स लेटेस्ट बीटा अपडेट इंस्टॉल कर लेंगे, तो उन्हें कम्यूनिटी में ‘Phone number privacy’ लेवल से का एक नया ऑप्शन शो होगा।
कथित तौर पर, WhatsApp में नया शुरू किया गया ‘Phone number privacy’ फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप कम्यूनिटी में अपने फोन नंबर छिपाकर प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स का फोन नंबर सिर्फ कम्यूनिटी एडमिन और उन लोगों को ही दिखाई देगा जिन्होंने उन्हें कॉन्टैक्ट के रूप में सेव किया है।
यह यूजर्स को बातचीत में शामिल दूसरे पार्टिसिपेंट्स से अपना फोन नंबर को छिपाने में मदद करता है। हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Phone number privacy केवल कम्यूनिटी के सदस्यों पर लागू होती है, कम्यूनिटी एडमिन का नंबर सभी को दिखाई देगा।