Ola Electric Scooter Price: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम 25,000 रुपये तक घटा दिए हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को यह ऐलान करते हुए कहा कि डिस्काउंट प्राइस सिर्फ फरवरी महीने तक के लिए ही है।
Ola S1 X+ का प्राइस हुआ कम
कंपनी ने Ola S1 X+ की कीमत 1.09 लाख रुपये से घटाकर 84,999 रुपये कर दी गई है। इसके Ola S1 Air की कीमत 1.19 लाख रुपये से घटाकर 1.05 लाख रुपये कर दी गई है।
Ola S1 Pro 18 हजार रुपये सस्ती हुई
ओला इलेक्ट्रिक ने Ola S1 Pro की कीमत में 18 हजार रुपये की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने पहले के 1.48 लाख रुपये से घटाकर ओला एस1 प्रो का प्राइस 1.30 लाख रुपये कर दिया है।
ओला को तीन शहरों में साल के अंत तक 10,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की उम्मीद है। कंपनी ने देश भर में अपनी सेवा का विस्तार करने का भी टारगेट रखा है। ओला का दावा है कि इन वाहनों की पेशकश के साथ अब उसके पास देश में बिजली से चलने वाले दो पहिया वाहनों का सबसे बड़ा बेड़ा है।
स्कूटर का मालिक बदलने पर ट्रांसफर हो जायेगी वारंटी
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा, “हम बिना किसी अतिरिक्त लागत के लंबी वारंटी की पेशकश कर रहे हैं… स्कूटर का मालिक बदलने पर वारंटी ट्रांसफर हो जायेगी।” उन्होंने कहा कि ओला के ग्राहकों के पास अतिरिक्त शुल्क पर वारंटी को 1,25,000 किलोमीटर तक बढ़ाने का विकल्प भी होगा।