टेक-ऑटो

OnePlus 13 में होंगे चौकोर कैमरा, सिरेमिक बॉडी और AI से लैस धांसू फीचर्स!

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, वनप्लस 13 में मौजूदा मॉडलों वाले गोल कैमरा मॉड्यूल की जगह एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 10, 2024 | 4:34 PM IST

OnePlus 13 Latest Updates: चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 लॉन्च करने की तैयारी में है, और लीक के मुताबिक इसमें एक बिल्कुल नया रियर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, वनप्लस 13 में मौजूदा मॉडलों वाले गोल कैमरा मॉड्यूल की जगह एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल होगा।

याद करें कि वनप्लस 11 और 12 में रिंग स्टाइल फ्रेम वाला गोल कैमरा मॉड्यूल था। नया डिजाइन वनप्लस 10 सीरीज़ के जैसा चौकोर आकार का होगा।

OnePlus 13: अन्य कौन से फीचर्स आ सकते हैं इस फोन में

रियर कैमरे के नए डिजाइन के अलावा, लगता है वनप्लस 13 कई और बदलावों के साथ आने वाला है। लीक के मुताबिक, रेगुलर सिरेमिक ग्लास फिनिश की जगह इस बार फोन में पूरी तरह से सिरेमिक बॉडी मिल सकती है। साथ ही, मौजूदा वॉटरफॉल डिस्प्ले की तुलना में जरा कम घुमावदार किनारों वाला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले पैनल भी हो सकता है।

जहां तक परफॉर्मेंस की बात है, तो उम्मीद है कि वनप्लस 13 आने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप पर चलेगा, जो कि वैसे भी कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेटेस्ट चिप से लैस करने का नियम रहा है।

हालांकि बैटरी के मामले में शायद कोई बदलाव न हो और वनप्लस 12 वाली ही 5,400mAh की बैटरी और 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल जाए। कुल मिलाकर, सिर्फ कैमरा ही नहीं बल्कि डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के मामले में भी वनप्लस 13 कई अपडेट के साथ आ सकता है।

सैमसंग और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों की तरह, उम्मीद है वनप्लस भी अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ में खास AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स लाने की तैयारी में है। याद करें कि वनप्लस ने पहले ही AI इरेज़र पेश किया था, जो एआई की मदद से फोटो एडिटिंग करने वाला फीचर है। यह टूल तस्वीरों से unwanted चीजों को हटाने में मदद करता है।

लेकिन लीक के अनुसार, वनप्लस 13 में इससे भी आगे बढ़कर और भी नए AI टूल्स देखने को मिल सकते हैं। वनप्लस के AI प्रोडक्ट के जनरल मैनेजर ने भी इस बात का संकेत दिया था कि कंपनी भविष्य में और भी क्रांतिकारी AI फीचर्स लाने वाली है। ये सभी बातें इस ओर इशारा करती हैं कि वनप्लस 13 के साथ कंपनी AI के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुकी है और इसमें कुछ नए और रोमांचक AI फीचर्स मिल सकते हैं।

First Published : May 10, 2024 | 4:34 PM IST