टेक-ऑटो

आज से OnePlus कम्युनिटी सेल शुरू! OP 12, Nord CE4 समेत कई स्मार्टफोन पर मिल रहे शानदार डिस्काउंट, फ्री वॉच

आप OnePlus 12 सीरीज़, OnePlus ओपन, नॉर्ड सीई4 और चुनिंदा OnePlus इकोसिस्टम डिवाइसेज जैसे कि पैड और वॉच 2 पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 06, 2024 | 5:17 PM IST

OnePlus ने कम्युनिटी सेल का ऐलान किया है! इस सेल में भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ग्राहकों को डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और नो-कोस्ट EMI का विकल्प दे रहा है। ये शानदार ऑफर्स 6 जून से शुरू होकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स दोनों पर मिलेंगे।

आप OnePlus 12 सीरीज़, OnePlus ओपन, नॉर्ड सीई4 और चुनिंदा OnePlus इकोसिस्टम डिवाइसेज जैसे कि पैड और वॉच 2 पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus 12 series

इस सेल की खास बात ये है कि पहली बार ग्लेशियल व्हाइट रंग में OnePlus 12 उपलब्ध होगा। अगर आप OnePlus 12 या फिर OnePlus Open, Nord CE4 या कोई चुनिंदा OnePlus इकोसिस्टम डिवाइस जैसे कि Pad या Watch 2 खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

इस सेल में आपको तुरंत ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट, स्पेशल डिस्काउंट कूपन से ₹2,000 की अतिरिक्त छूट और प्रमुख बैंक कार्डों पर 12 महीने तक या पेपर फाइनेंस पर 24 महीने तक बिना ब्याज वाली किस्तों का लाभ मिल सकता है।

इतना ही नहीं, एक्सचेंज ऑफर में आप अपने पुराने फोन को ट्रेड-इन करके ₹12,000 तक का बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं। यह शानदार ऑफर Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

OnePlus 12R पर भी आपको आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं! OnePlus 12R के चुनिंदा वेरिएंट्स पर ₹2,000 का बैंक डिस्काउंट और ₹2,000 का स्पेशल डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। हालांकि, यह ध्यान दें कि बैंक डिस्काउंट सिर्फ ICICI बैंक, HDFC बैंक, OneCard, BOBCARD और IDFC फर्स्ट बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ही मिलेगा।

OnePlus Open

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ आपको फ्री में OnePlus वॉच 2 स्मार्टवॉच भी मिलेगी। साथ ही, ICICI बैंक, HDFC बैंक, OneCard, BOBCARD और IDFC फर्स्ट बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ₹5,000 तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

OnePlus ओपन पर आप Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 12 महीने तक की बिना ब्याज वाली किस्तों का लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus Nord CE4

इस किफायती OnePlus स्मार्टफोन पर ICICI बैंक, HDFC बैंक, OneCard, BOBCARD और IDFC फर्स्ट बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ₹2,000 का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं, आप 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली किस्तों का भी लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus Pad and Pad Go

इन टैबलेट्स पर आपको Amazon और OnePlus ऑनलाइन स्टोर सहित सभी प्लेटफार्मों पर क्रमशः पैड पर ₹3,000 और पैड गो पर ₹2,000 का स्पेशल डिस्काउंट कूपन मिल सकता है। साथ ही, आप 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली किस्तों का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा, ICICI बैंक, HDFC बैंक, OneCard, BOBCARD और IDFC फर्स्ट बैंक से पेमेंट करने पर OnePlus पैड और पैड गो पर क्रमशः ₹5,000 और ₹2,000 का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

First Published : June 6, 2024 | 5:17 PM IST