टेक-ऑटो

Royal Enfield Hunter 350 India sale: 11 महीने में बिक गई 2 लाख से ज्यादा बाइक, कई देशों में बिकेगी मोटरसाइकिल

Royal Enfield Hunter 350 India Sale: Royal Enfield का कहना है, मीडियम साइज के मोटरसाइकिल सेगमेंट में 'सबसे लोकप्रिय' उत्पाद लॉन्च किया गया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 25, 2023 | 3:06 PM IST

Royal Enfield Hunter 350 India Sale: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने हंटर 350 (Hunter 350) मोटरसाइकिल की दो लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच डाली है। कंपनी ने लॉन्चिंग के एक साल के भीतर इतनी संख्या में मोटरसाइकिल बेचकर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

Hunter को अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था और फरवरी 2023 में (लॉन्चिंग से छह महीने के भीतर) 1 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लिया। इसने अगले एक मोटरसाइकिल की बिक्री का आंकड़ा सिर्फ 5 महीनों में पूरा कर डाला।

Royal Enfield के CEO बी गोविंदराजन ने कहा, ‘हमें गर्व है कि लॉन्चिंग के एक साल से भी कम समय में हंटर ने दुनिया भर में दो लाख से अधिक सवारियों को जोड़ लिया है। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी हंटर 350 की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।’ कंपनी ने कहा कि भारत में Hunter 350 ने महानगरों के अलावा टियर-दो और टियर-तीन बाजारों में भी तेजी से मौजूदगी दर्ज कराई है।

Also read: IRCTC Down: साइट और ऐप ठप पड़ने से मचा हाहाकार, फिर भी ऐसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग

उन्होंने कहा कि चेन्नई में हमारी मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और ग्लोबल रिटेल नेटवर्क है जिसकी वजह से हम दुनिया भर में Hunter की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम होने के लिए आश्वस्त हैं।

कंपनी ने कहा, भारत में Hunter 350 ने मेट्रो शहरों के अलावा टियर-2 और टियर-3 बाजारों में तेजी से एंट्री की है।

Hunter इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, थाईलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके, अर्जेंटीना, कोलंबिया, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी उपलब्ध है। यह मोटरसाइकिल जल्द ही ब्राजील में लॉन्च की जाएगी।

First Published : July 25, 2023 | 3:06 PM IST