Samsung 17 जुलाई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M35 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च की तारीख के साथ-साथ फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी बताए हैं, जिनमें प्रोसेसर, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी शामिल हैं।
डिस्प्ले
गैलेक्सी M35 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस वाली सुपर AMOLED डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले में सामने वाले कैमरे के लिए कंपनी का खास “Infinity-O” होल होगा। Samsung का कहना है कि यह पहला गैलेक्सी M-सीरीज फोन होगा जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से सुरक्षित किया जाएगा।
परफॉरमेंस
गैलेक्सी M35 5G फोन में 5nm आर्किटेक्चर वाले Exynos 1380 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। Samsung का कहना है कि यह फोन दमदार परफॉर्मेंस देगा। गेमिंग जैसे ज्यादा ग्राफिक्स इस्तेमाल करने वाले कामों के लिए भी फोन गर्म नहीं होगा क्योंकि इसमें खास तकनीक से बना बड़ा कूलिंग चैंबर लगा होगा। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे कंपनी पूरे दिन चलने का दावा करती है। साथ ही, यह 25W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
कैमरा
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी M35 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर होगा। रात के आसमान का टाइमलैप्स वीडियो बनाने के लिए इसमें खास एस्ट्रोलेप्स मोड भी दिया गया है।
अतिरिक्त फीचर्स
इस फोन में कुछ अन्य खास फीचर्स भी मिलेंगे, जैसे Samsung वॉलेट के साथ टैप ऐंड पे फंक्शन, Samsung नॉक्स सिक्योरिटी और पर्सनल डिटेल्स सुरक्षित रखने के लिए नॉक्स वॉल्ट शामिल हैं।