टेक-ऑटो

भारत में लॉन्च हुई Samsung की धांसू 2024 QLED 4K TV सीरीज: जानें कीमत और फीचर्स

Samsung की 2024 QLED 4K सीरीज की टीवी ₹65,990 से शुरू होती हैं। यह तीन साइज़ में उपलब्ध है: 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 10, 2024 | 6:47 PM IST

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने 10 जून को भारत में 2024 QLED 4K TV सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन वाले मॉडल शामिल हैं। ये टीवी क्वांटम डॉट और क्वांटम HDR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बेहतर कलर रिप्रोडक्शन देखने को मिलते हैं।

Samsung का कहना है कि 2024 QLED 4K सीरीज में 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी भी है। यह कम रेजोल्यूशन वाली वीडियो कंटेंट को भी 4K स्क्रीन पर बेहतर डिटेल के साथ दिखाती है।

2024 Samsung QLED 4K TV सीरीज

शुरुआती कीमत ₹65,990 से
साइज: 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच
इन तीनों वेरिएंट को अब Samsung की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India पर खरीदा जा सकता है।

Samsung 2024 QLED 4K TV series: जानें टीवी के बारे में हर बात

2024 Samsung QLED 4K TV सीरीज शानदार विजुअल और साउंड एक्सपीरियंस को लेकर चर्चाओं में है। ये टीवी क्वांटम प्रोसेसर लाइट 4K प्रोसेसर के साथ आती हैं जो खासतौर पर विजुअल और आवाज को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही, सभी मॉडलों में क्वांटम डॉट पैनल और Quantum HDR टेक्नोलॉजी दी गई है, जो एक बिलियन से भी ज्यादा रंगों के साथ शानदार कंट्रास्ट देती है।

बेहतर कलर के लिए इन टीवी में पैनेटोन प्रमाणित डुअल-एलईडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी की बदौलत आप कम रिजॉल्यूशन वाली वीडियो को भी 4K स्क्रीन पर बेहतरीन डिटेल के साथ देख सकते हैं।

2024 Samsung QLED 4K सीरीज खासतौर पर गेमिंग के बेहतरीन अनुभव को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इन टीवी में दो खास फीचर्स दिए गए हैं – मोशन एक्सिलरेटर और ऑटो लो लेटेंसी मोड। मोशन एक्सिलरेटर टेक्नॉलॉजी स्क्रीन पर दिखने वाली हलचल को पहले से ही एनालाइज कर लेती है और फ्रेम के बीच में अतिरिक्त फ्रेम बनाकर रिफ्रेश रेट को बढ़ा देती है।

इससे गेमिंग के दौरान ग्राफिक्स ज्यादा स्मूथ और बेहतर नजर आते हैं। वहीं, ऑटो लो लेटेंसी मोड देरी को कम करके गेम खेलते समय होने वाली किसी भी रुकावट को खत्म कर देता है। नतीजा? आप बिना अटके अपने गेम का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।

2024 के QLED 4K TV सीरीज के मॉडलों में आवाज के बेहतरीन अनुभव के लिए खास टेक्नोलॉजी दी गई है। ये टेक्नोलॉजी हैं – Q-Symphony, OTS Lite और Adaptive Sound। ये टेक्नोलॉजी मिलकर स्क्रीन पर चल रहे कंटेंट का विश्लेषण करती हैं और उसी के हिसाब से 3D सराउंड साउंड इफेक्ट तैयार करती हैं।

आसान भाषा में कहें तो टीवी यह समझती है कि स्क्रीन पर क्या दिख रहा है और उसी के अनुसार आवाज आउटपुट को एडजस्ट करती है, जिससे आपको एक शानदार और इमर्सिव (डूबने वाला) ऑडियो अनुभव मिलता है।

First Published : June 10, 2024 | 6:47 PM IST