टेक-ऑटो

SUV खंड में वृद्धि के बावजूद Sedan की मांग में मजबूती कायम : मर्सिडीज बेंज इंडिया एमडी

मर्सिडीज-बेंज इंडिया का कहना है कि भारत में यात्री कार बाजार में एसयूवी खंड की मांग बढ़ने के बावजूद सेडान खंड में मांग मजबूत बनी हुई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 13, 2023 | 3:44 PM IST

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर (Mercedes Benz India MD) का कहना है कि भारत में यात्री कार बाजार में एसयूवी खंड की मांग बढ़ने के बावजूद सेडान खंड में मांग मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सेडान कारों की मांग बहुत मजबूत बनी हुई है।

अय्यर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”सौभाग्य से हमारा पोर्टफोलियो एक संतुलित सेडान-एसयूवी पोर्टफोलियो है। हमारे पास सेडान में ए क्लास, बी क्लास, ई क्लास और एस क्लास है और फिर हमने जीएलए, जीएलसी, जीएलई और जीएलएस के साथ एसयूवी पोर्टफोलियो में इसे पेश किया है। अभी सेडान बनाम एसयूवी की हिस्सेदारी लगभग 48:52 है।”

भारत में मर्सिडीज-बेंज के लिए सेडान की मांग अभी भी मजबूत

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि जीएलसी की पेशकश के साथ, कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 55-57 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। फिर भी भारत में मर्सिडीज-बेंज के लिए सेडान की मांग अभी भी मजबूत है।

उन्होंने कहा, ”पहली छमाही (2023) में लगभग 8,500 (कुल) का 50 प्रतिशत हिस्सा, मैं कहूंगा कि लगभग 4,500 ग्राहकों ने अभी भी सेडान खरीदीं।”

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2023 की पहली छमाही में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 8,528 गाड़ियां बेची थीं, जो अब तक की सबसे अच्छी छमाही बिक्री है।

मर्सिडीज को दोनों खंडों में संतुलित विकास की उम्मीद

इससे पहले मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बताया था कंपनी सिडैन के साथ-साथ स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों (SUV) की मजबूत मांग के बीच इन दोनों खंडों में संतुलित विकास की उम्मीद कर रही है।

उन्होंने बताया था कि पिछले कुछ वर्षों में एसयूवी ज्यादा वांछनीय हो गई हैं, लेकिन सिडैनपसंद करने वाले ग्राहकों का मजबूत आधार अब भी है। फिलहाल कंपनी की बिक्री में एसयूवी और सिडैनकी हिस्सेदारी का अनुपात 52:48 है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले सिडैन की हिस्सेदारी लगभग 52 प्रतिशत थी।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : August 13, 2023 | 3:44 PM IST