टेक-ऑटो

Tablet sales: भारत के टैबलेट बाजार में जून तिमाही में 22 प्रतिशत की गिरावट

टैबलेट बाजार में एप्पल (Apple) सबसे ऊपर है जबकि सैमसंग (Samsung) उससे थोड़ा पीछे दूसरे स्थान पर है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 19, 2023 | 9:58 AM IST

भारत में टैबलेट बाजार में अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत गिरावट आई है जबकि तिमाही आधार पर इसमें 29 प्रतिशत वृद्धि हुई है। शोध कंपनी साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

टैबलेट बाजार में Apple नंबर वन

टैबलेट बाजार में एप्पल (Apple) सबसे ऊपर है जबकि सैमसंग (Samsung) उससे थोड़ा पीछे दूसरे स्थान पर है। CMR की टैबलेट पीसी बाजार रिपोर्ट के अनुसार, ‘कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में समूचे टैबलेट बाजार में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत गिरावट आई है।’

Also read: PMJDY: प्रधानमंत्री जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार

लेनोवो का कारोबार 30 प्रतिशत गिरा

रिपोर्ट के अनुसार, 5G टैबलेट के कारोबार में सालाना आधार पर सात प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। वहीं वाईफाई टैबलेट के कारोबार में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत वृद्धि हुई। एप्पल और सैमसंग, दोनों का टैबलेट कारोबार इस तिमाही में छह प्रतिशत तक बढ़ा है। हालांकि एप्पल 25.38 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही जबकि दूसरे स्थान पर सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 25.31 प्रतिशत है। इस अवधि में लेनोवो का कारोबार 30 प्रतिशत गिरने के बावजूद कंपनी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही।

First Published : August 19, 2023 | 9:58 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)