टेक-ऑटो

Maruti Dzire: सिडैन सेगमेंट की नई पेशकश से कार बाजार में बढ़ेगी हलचल

आने वाले महीनों में मारुति की जापानी प्रतिस्पर्धी होंडा अपनी अमेज सिडैन का नया वर्जन पेश करने वाली है। इस तरह इस श्रेणी में हलचल और तेज होने वाली है।

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- November 11, 2024 | 10:06 PM IST

Maruti Dzire: सिडैन ऐसी श्रेणी है, जिसमें पिछले कुछ सालों से बिक्री में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अब बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया द्वारा अपना लोकप्रिय ब्रांड डिजायर का नया वर्जन पेश किए जाने से इसमें तेजी आने वाली है। शुरुआती स्तर वाली सिडैन में इसकी 61 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आने वाले महीनों में मारुति की जापानी प्रतिस्पर्धी होंडा अपनी अमेज सिडैन का नया वर्जन पेश करने वाली है। इस तरह इस श्रेणी में हलचल और तेज होने वाली है। साल 2010 में सिडैन की बाजार हिस्सेदारी 17 से 18 प्रतिशत थी, जो साल 2015 में बढ़कर 23 से 24 प्रतिशत हो गई। तब से इस श्रेणी में लगातार गिरावट देखी गई है, जो साल 2021-22 में गिरकर 11 प्रतिशत रह गई है और वर्तमान में यात्री वाहन बाजार में इसकी हिस्सेदारी मात्र आठ प्रतिशत है।

सिडैन और हैचबैक दोनों ही एसयूवी के हाथों बाजार हिस्सेदारी गंवा चुकी हैं, जो लगातार बढ़ रही है और अब देश में 40 लाख विभिन्न गाड़ियों वाले यात्री वाहन बाजार में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रखती है।

मारुति सुजूकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘16 साल पहले हमने भारतीय ग्राहकों के लिए अपेक्षाकृत नई श्रेणी में एक सिडैन पेश की थी। इसकी शुरुआत के पांच महीने के भीतर यह सिडैन भारत में एक लाख से अधिक परिवारों का हिस्सा बन गई।’

अपनी शुरुआत के बाद से डिजायर की 27 लाख गाड़ियां बेची जा चुकी हैं और यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले शीर्ष 10 वाहनों में शामिल है और पिछले 16 साल से शुरुआती स्तर वाली सिडैन श्रेणी में पहले स्थान पर है।

मारुति सुजूकी के वरिष्ठ कार्य अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा कि अलबत्ता चौथी पीढ़ी की डिजायर पूरी तरह से नई कार है।
बनर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘डिजायर ब्रांड दमदार ब्रांड है, लेकिन यह कार अधिक ईंधन दक्षता, शानदार इंटीरियर तथा ज्यादा जगह वाले नए उत्पाद के रूप में अच्छी है।’

First Published : November 11, 2024 | 10:05 PM IST