टेक-ऑटो

आने वाले iPhone SE की कीमत हो सकती है ज्यादा, जानें कौन से नए फीचर्स हो सकते हैं शामिल!

रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple iPhone 14 की बॉडी वाला एक नया iPhone SE बनाने पर काम कर रहा है, जो 2025 में आने वाला है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 21, 2024 | 4:50 PM IST

अगले आने वाले iPhone SE की कीमत पिछले मॉडल से ज्यादा हो सकती है। एक टेक न्यूज़ वेबसाइट 9To5Mac के मुताबिक, अमेरिका में इसकी कीमत 10% तक बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple iPhone 14 की बॉडी वाला एक नया iPhone SE बनाने पर काम कर रहा है, जो 2025 में आने वाला है।

अगर दाम 10% बढ़ता है, तो ये फोन 469 डॉलर में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, ये भी हो सकता है कि Apple इसे 429 डॉलर में ही लॉन्च करे, जितनी कीमत मौजूदा मॉडल की है।

iPhone SE fourth-generation: कौन से फीचर्स हो सकते हैं स्मार्टफोन में?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें iPhone 14 की तरह ही 6.1 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जिसमें ऊपर की तरफ एक notch होगा। इस notch में फ्रंट कैमरा और Face ID सेंसर होंगे। गौर करें कि अभी वाले iPhone SE में होम बटन और Touch ID के साथ 4.7 इंच की डिस्प्ले है, तो ये काफी बड़ा बदलाव होगा।

साथ ही, नया मॉडल iPhone 15 सीरीज़ की तरह फ्लैट फ्रेम और चमकदार बैक पैनल वाला हो सकता है, इसके पीछे सिर्फ एक ही कैमरा होगा। नया SE, iPhone 15 सीरीज़ से भी कुछ फीचर्स ले सकता है, जैसे कि USB Type-C पोर्ट। कुछ खबरों में ये भी बताया जा रहा है कि इसमें iPhone 15 Pro और Pro Max की तरह “Mute Switch” की जगह एक “Action Button” हो सकता है।

First Published : May 21, 2024 | 4:50 PM IST