भारतीय कार बाजार में नयी गाड़ियों के आने का सिलसिला लगातार जारी रही हैं। कई गाड़ियों को दमदार बुकिंग मिल रही है तो गाड़ियां लोगों को खास पसंद नहीं आ रही है।
हालांकि, कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा (Toyota) की एक गाड़ी ऐसी भी है जिसे इतनी बुकिंग मिल गई कि कंपनी को कुछ समय के लिए बुकिंग लेना ही बंद करना पड़ गया है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसने लंबे समय से लंबित बैकलॉग के कारण रुमियन (Toyota Rumion CNG Booking) के सीएनजी एडिशन के लिए बुकिंग स्वीकार करना अस्थायी रूप से रोक दिया है।
पिछले महीने लॉन्च हुई थी टोयोटा रुमियन
बता दें कि टोयोटा ने पिछले महीने ही मारुति की रीबैज्ड अर्टिगा का अनावरण किया गया था, जबकि कीमतों की आधिकारिक घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी।
टोयोटा ने एक बयान में कहा, “बुकिंग पर यह अस्थायी रोक वास्तव में कार को भारत में कंपनी की उम्मीद से ज्यादा मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण है। हमने इस साल अगस्त में ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन लॉन्च की और हमें अपने उन ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है जो बी-एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा वाहन का इंतजार कर रहे हैं। हम ऑल न्यू टोयोटा रुमियन के लिए बढ़ती पूछताछ और अच्छी बुकिंग को देखकर उत्साहित हैं।”
कंपनी की उम्मीद से ज्यादा निकली रुमियन की डिमांड
कंपनी ने कहा, “इस मॉडल की मांगहमारी उम्मीद से ज्यादा हो गई है और इस वजह से सभी वेरिएंट्स की डिलीवरी में लंबा समय लग रहा है…खासकर ई-सीएनजी मॉडल के लिए। इसलिए हमने लम्बी वेटिंग को देखते हुए ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए ई-सीएनजी विकल्प की बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है। हालांकि, टोयोटा ने एमपीवी के पेट्रोल-संचालित (नियोड्राइव) वेरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार करना जारी रखा है।”
रुमियन में क्या है ख़ास ?
रुमियन का सीएनजी मॉडल 1.5 लीटर और 4 सिलेंडर इंजन से लैस है जो 87 बीएचपी और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं, पेट्रोल मॉडल में यह कार 102 बीएचपी और 137 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में यह अतिरिक्त 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।