WhatsApp New Update & Features: आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए मेटा (Meta) के पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एक नया फीचर रोलआउट किया है। कंपनी ने ऐप में ट्रांसलूसेंट टैब और नेविगेशन बार को जोड़ा है। इस अपडेट का यूज करने के लिए आईओएस यूजर्स को अपनी ऐप को अपडेट करना होगा। इसके अलावा, नए अपडेट में स्टिकर ट्रे और अवतार स्टिकर जैसे बड़े सेट इस्तेमाल करने को मिलेंगे।
इस नए अपडेट की जानकारी व्हाट्सऐप के हर अपडेट को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने दी।
इस ट्रांसलूसेंट इफेक्ट को ऐप के किसी भी सेक्शन को ओपन करके देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : क्या WhatsApp, Telegram जैसे OTT ऐप्स को रेगुलेट करना जरूरी? TRAI ने मांगी राय
WhatsApp के आईओएस अपडेट वर्जन 23.13.80 को ऐप स्टोर पर रिलीज किया गया है। इस अपडेट के साथ नए बदलाव को देखा जा सकता है।
बता दें कि इस नए फीचर का रोलआउट सभी उपयोगकर्ताओं के लिए तत्काल नहीं हो सकता है, जैसा कि आधिकारिक चेंजलॉग में बताया गया है। कुछ अकाउंट्स के लिए ये फीचर आने वाले हफ्तों में रोलआउट कर दिया जाएगा। इसलिए, यदि किसी यूजर को ये ट्रांसलूसेंट टैब नहीं दिखाई देता, तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह बस इस नए अपडेट के आने तक का वेट करें।
WhatsApp अभी भी स्टिकर सजेशन फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद आप जब भी अपने WhatsApp के चैट बार में कोई भी इमोजी डालेंगे तो ये आपको उससे सम्बंधित स्टिकर्स को सजेस्ट करेगा और आप स्टिकर के जरिए अपना मैसेज भेज सकेंगे। जैसे की अगर आप हंसने वाला इमोजी किसी को भेजना चाहते हैं तो ये आपको हंसने वाले स्टिकर सजेस्ट करेगा। इन स्टिकर्स के जरिए आप अपनी भावनाओ को और अच्छे तरीके से व्यक्त कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : WhatsApp New Update: अब WhatsApp पर नहीं परेशान करेंगी स्पैम कॉल्स, कंपनी लाई नया फीचर