टेक-ऑटो

ठंडा पड़ गया Twitter-Killer का जोश! Threads के एक्टिव यूजर्स की संख्या में आई भारी गिरावट

Threads के एक्टिव यूजर्स में 20 फीसदी की कमी देखी गई है। ऐप पर बिताया गया औसत समय 20 मिनट से 50 फीसदी गिरावट के साथ 10 मिनट तक रह गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 23, 2023 | 6:08 PM IST

प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा (Meta) ने जब सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स (Threads) को पेश किया था, तो कुछ ही दिनों में इसके 10 करोड़ यूजर्स हो गए थे। इसके बाद इसे ‘ट्विटर-किलर’ (Twitter-Killer) जैसी उपाधियां दी गई थीं, लेकिन ट्विटर के अन्य प्रतिद्वंद्वियों की तरह थ्रेड्स का प्रभाव भी कम होता दिख रहा है।

Threads के एक्टिव यूजर्स में आई 20 फीसदी की कमी

नए ऐप पर निगरानी रखने वाली फर्म सेंसर टॉवर ने संकेत दिया है कि इसकी चर्चा बहुत कम हो गई है और थ्रेड्स के एक्टिव यूजर्स में 20 फीसदी की कमी देखी गई है। ऐप पर बिताया गया औसत समय 20 मिनट से 50 फीसदी गिरावट के साथ 10 मिनट तक रह गया है। इसी महीने थ्रेड्स के आने के तुरंत बाद ट्विटर पर ट्रैफिक में लगभग पांच फीसदी गिरावट आई थी।

Also read: Twitter के रास्ते चला Threads, मस्क ने कह दिया कॉपी कैट; जानें क्यों कंपनी ने लगाया रेट लिमिट?

Twitter के मुकाबले लोकप्रियता हासिल करने और खोने में Threads अकेली नहीं

ट्विटर के मुकाबले लोकप्रियता हासिल करने और खोने में थ्रेड्स अकेली नहीं है। ईलॉन मस्क के 44 अरब डॉलर से ट्विटर को खरीदने के तुरंत बाद मास्टोडॉन पर लाखों साइनअप हुए। बाद में मास्टोडॉन यूजर्स की रुचि बनाए रखने में विफल रहा है। ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी द्वारा समर्थित ब्लूस्काई को भी कुछ समर्थन मिला, लेकिन वह इसे कायम नहीं रख सका।

Threads के पास समाचार और राजनीतिक कंटेंट को प्रमोट करने की कोई योजना नहीं

ट्विटर ने लाइव ब्रेकिंग न्यूज के इर्द-गिर्द अपनी प्रतिष्ठा बनाई है, जिससे यह राजनीतिक या मनोरंजन कार्यक्रमों के दौरान लाखों लोगों के लिए पसंदीदा मंच बन गया है। इसके विपरीत इंस्टाग्राम और थ्रेड्स के प्रमुख एडम मोसेरी ने कई मौकों पर कहा है कि थ्रेड्स के पास समाचार और राजनीतिक सामग्री को बढ़ावा देने की कोई योजना नहीं है।

Also read: सावधान! डिलीट किया Threads अकाउंट तो Instagram नहीं चला पाएंगे आप

Threads को सबसे अधिक डाउनलोड भारत से मिले

इसके अलावा, ट्विटर यूजर्स को गुमनाम रूप से काम करने की अनुमति देता है, जो कि इंस्टाग्राम के साथ सीधे एकीकरण के कारण थ्रेड्स पर संभव नहीं है। ऐप इंटेलिजेंस फर्म डाटाडॉटएआई के अनुसार, थ्रेड्स के सबसे अधिक डाउनलोड भारत (33 फीसदी) से हुए, इसके बाद ब्राजील (22 फीसदी) और अमेरिका (16 फीसदी) का स्थान रहा।

First Published : July 23, 2023 | 6:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)