Twitter Live Video: ट्विटर में हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है। ट्विटर की रिब्रांडिंग करने के बाद कंपनी ने अब नया फीचर पेश किया है। ट्विटर में अब लाइव फीचर भी शामिल कर दिया गया है।
यूजर्स अब से नए एक्स में कैमरा के आइकन पर लाइव वीडियो शुरू कर सकते हैं। इस बारे में ईलॉन मस्क ने ट्वीट करते हुए अपना एक फनी वीडियो शेयर किया है।
लाइव वीडियो में ईलॉन मस्क मैग्नेट लाइव वीडियो के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखाई दे रहे हैं। ने लाइव बटन की इमेज भी ट्वीट की।
कैसे करें नए फीचर्स का इस्तेमाल
1. सबसे पहले ट्विटर ऐप खोलें और कंपोजर से कैमरा आइकन पर क्लिक करें
2. फिर Live at the bottom selector पर टाइप करें और अपना डिस्क्रिप्शन भर दें
3. फिर Go Live पर टैप करें
4. ये लाइव आपको अपनी और फॉलोअर्स की टाइमलाइन पर एक ट्वीट की तरह ही दिखाई देगा
ये भी पढ़ें- Volvo C40 Recharge: इंतजार हुआ खत्म! इस तारीख को लॉन्च होगी वोल्वो की नई ईवी कार
जिसे आप चाहें वो ही देख पाएगा लाइव वीडियो
इस फीचर में व्यूअर्स को लिमिट करने भी सुविधा दी गई है। अगर आप चाहते हैं कि कोई आपका ये लाइव वीडियो ना देखे या इस पर कमेंट ना करे तो इसका भी सॉल्युशन है। ऐसे में यूजर के कमेंट पर टैप करें और उनकी प्रोफाइल सिलेक्ट कर लें। जिसके बाद गियर आइकन पर टैप करके आप ब्लॉक यूजर्स का ऑप्शन सिलेक्ट कर उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। इसके बाद सिलेक्ट किया हुआ अकाउंट अब आपके लाइव वीडियो को देख नहीं पाएगा, ना ही उस पर कमेंट कर पाएगा। आप जब तक चाहें उन्हें ब्लॉक पर रख सकते हैं।