Representative Image
WhatsApp Voice Message Transcripts: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार नया फीचर लॉन्च किया है। अब आप वॉयस मैसेज को बिना सुने पढ़ सकेंगे। यह नया वॉयस ट्रांसक्रिप्शन फीचर खासतौर पर शोरगुल वाले माहौल या बिजी मीटिंग्स में बेहद काम आएगा।
WhatsApp ने घोषणा की है कि यह फीचर आज से ग्लोबल लेवल पर Android और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। आने वाले कुछ हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Tricks and Tips: डिलीट हुए WhatsApp मैसेज कैसे करें रिकवर, जानें वापस पाने का सबसे आसान तरीका
व्हाट्सएप पर कैसे काम करता है वॉयस ट्रांसक्रिप्शन फीचर?
व्हाट्सएप ने हाल ही में वॉयस ट्रांसक्रिप्शन फीचर लॉन्च किया है, जिससे वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदला जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि यह फीचर AI का इस्तेमाल करता है या नहीं।
WhatsApp का कहना है कि वॉयस ट्रांसक्रिप्शन पूरी तरह से डिवाइस पर ही किया जाता है, जिससे वॉयस मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं। इसका मतलब है कि आपके वॉयस मैसेज न तो व्हाट्सएप और न ही कोई और सुन सकता है।
शुरुआत में यह फीचर केवल English, Portuguese, Spanish और Russian भाषाओं में उपलब्ध है। लेकिन, बीटा वर्जन का इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ने देखा है कि हिंदी वॉयस मैसेज को भी टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब करने का ऑप्शन दिया गया है।
WhatsApp पर वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलना हुआ आसान, जानें कैसे करें एक्टिवेट
WhatsApp ने वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का फीचर पेश किया है। हालांकि, यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है, जिसे आपको सेटिंग्स में जाकर ऑन करना होगा। यहां जानें इसे एक्टिवेट करने का तरीका: