Representative Image
WhatsApp New Feature Update: मेटा का लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर्स पेश किए हैं। इस नए अपडेट से WhatsApp यूजर्स का कॉलिंग एक्सपीरियंस अच्छा हो जाएगा।
आइए, जानते हैं WhatsApp के नए अपडेट के बारे में
ग्रुप कॉस करना होगा आसान
नए अपडेट में अब ग्रुप चैट से कॉल करते समय यूजर के पास ऑप्शन होगा कि उसे किन लोगों को कॉल करनी है। पहले ग्रुप कॉल में पूरे ग्रुप के लोग शामिल हो जाते थे। लेकिन अब आप सिर्फ उन्हीं लोगों को कॉल कर सकते हैं, जिनसे बात करनी है, और बाकी को परेशान नहीं करेंगे।
नए इफेक्ट्स का लुत्फ
व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने वीडियो कॉल्स के लिए नए इफेक्ट्स जोड़े हैं, जिससे इनकी कुल संख्या 10 हो गई है।
इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप के कॉल्स टैब पर क्लिक करने पर अब आप कॉल शुरू कर सकते हैं, कॉल लिंक बना सकते हैं या सीधे नंबर डायल कर सकते हैं। इसके अलावा, अब वीडियो कॉल्स पहले से ज्यादा रिलायबल (भरोसेमंद) होंगी और उनकी क्वालिटी भी बेहतर होगी, चाहे आप मोबाइल इस्तेमाल करें या डेस्कटॉप।
पिछले हफ्ते, व्हाट्सएप ने नया “तीन डॉट्स” फीचर शुरू किया है, जो तब दिखता है जब कोई पर्सनल या ग्रुप चैट में टाइप कर रहा होता है। हाल ही में व्हाट्सएप में दिक्कत भी आई थी, जिससे यूजर्स परेशान हो गए क्योंकि वे मैसेज भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे थे।