क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी कंपनियों के मोबाइल ऐप को उपभोक्ताओं ने बड़ी तादाद में डाउनलोड किया है। वहीं भारत में स्टार डिज्नी के भविष्य को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह संयुक्त उद्यम को बढ़ावा देगी या अपने टेलीविजन कारोबार को बेच सकती है लेकिन इसी बीच इसके ओटीटी मंच डिज्नी-हॉटस्टार ने विश्व कप के सभी मैचों को अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त में दिखाने का फैसला किया है।
हॉटस्टार, 1 अक्टूबर को भारत में सभी सेगमेंट में सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप के क्रम में 16वें स्थान पर था। विश्व कप के पहले दिन 5 अक्टूबर को यह सातवें पायदान पर पहुंच गया और फिर 8 अक्टूबर को दूसरे स्थान पर पहुंच गया जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और जीत हासिल की थी। लेकिन 11 अक्टूबर को भारत-अफगानिस्तान मैच होने के साथ ही शीर्ष स्थान पर पहुंच गया और शनिवार को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान और रविवार को भी डाउनलोड के लिहाज से शीर्ष स्थान पर बना रहा।
ये आंकड़े, सभी ऐप के ऐंड्रॉयड मंच से एकत्र किए गए सेंसर टावर डेटा पर आधारित हैं। हालांकि, लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग सामग्री, सीमित और महंगी है। हॉटस्टार ने एशिया कप की भी स्ट्रीमिंग की और 17 सितंबर को फाइनल मैच (जिसे भारत ने जीता था) के दौरान डाउनलोड के लिहाज से पहले पायदान पर पहुंच गया और इसके बाद जल्द ही यह 27 सितंबर को 23वें पायदान पर आ गया। लेकिन एक बार फिर से यह विश्व कप की बदौलत, शीर्ष स्थान पर वापस आ गया है।
विश्व कप की ऑनलाइन क्षेत्र में मौजूदगी का प्रायोजकों पर बड़ा प्रभाव है। क्रिकेट पर दांव लगाने वाली कंपनी ड्रीम 11 और फोनपे तथा लेंडिंगकार्ट जैसे स्टार्टअप को उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए मीशो और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है जिन्होंने इसी अवधि में मेगा सेल ऑफर की घोषणा की है (15 अक्टूबर को समाप्त हुए) और शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाए रखी है।
सेंसर टावर डेटा के आधार पर सभी श्रेणियों में सबसे अधिक डाउनलोड किए गए ऐप में ड्रीम 11 ने टूर्नामेंट के पहले दिन 31 की रैंकिंग में सुधार करते हुए 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई और फिर 15 अक्टूबर को दूसरे पायदान पर पहुंच गई।
कंपनी को कई नियामकीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और यह लाइव मैचों के साथ एक प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन भी कर रही है और पुरस्कारों की पेशकश भी कर रही है। मैच शुरू होने से पहले, यह 1 अक्टूबर को 39वें स्थान पर थी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए एक ऑनलाइन उधार मंच लेंडिंगकार्ट, विश्व कप मैच की एक सहयोगी डिजिटल प्रायोजक है और इसके डाउनलोड रैंक में तेज वृद्धि देखी गई है।
इसने पहले दिन फाइनैंस ऐप के बीच 395 वें स्थान के साथ अपनी शुरुआत की और भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान इसमें मामूली रूप से सुधार हुआ और यह 375वें स्थान पर पहुंच गया लेकिन पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान यह 197 के रैंक पर पहुंच गई। रविवार को भी इसमें तेजी जारी रही और यह 174 के पायदान पर था।
हालांकि, मैचों के दौरान डिजिटल और टेलीविजन दोनों मंचों पर विज्ञापन देने वाली कंपनी फोनपे विश्व कप की शुरुआत में ही पांचवें पायदान से गिरकर भारत ऑस्ट्रेलिया के महत्त्वपूर्ण मैच के दौरान आठवें स्थान पर आ गई और फिर से अफगानिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान इसमें मामूली रूप से गिरावट आई। लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान यह सातवें स्थान पर काबिज होने में सफल रही और रविवार को फिर से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। विश्व कप से पहले इसकी रैंकिंग 21 सितंबर को 12वें पायदान पर थी।