Xiaomi | Twitter
Xiaomi 13 Ultra to launch on April 18 : चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi, 18 अप्रैल को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra से पर्दा उठाएंगी। कंंपनी एक लॉन्च इवेंट के माध्यम से चीन के साथ ही साथ स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। फोन की लॉन्चिंग से पहले ही Xiaomi 13 Ultra को लेकर काफी ब़ज (Buzz) है। आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारें में….
लॉन्च से पहले रिलीज किए गए टीजर में स्मार्टफोन की एक झलक देखने को मिली। टीजर से यह साफ हो चुका है कि Xiaomi 13 Ultra के बैक पैनल, रियर पर गोलाकार सुपर-डुपर कैमरा मॉड्यूल होगा जो चार सेंसर से लैस हो सकता है।
Xiaomi 13 Ultra मेंं 50MP Sony IMX989 सेंसर के साथ f /1.8 अपर्चर का कैमरा हो सकता है। इसे 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो कैमरा के साथ जोड़ा जा सकता है। कंपनी ने पहले ही जानकारी दी है कि वह स्मार्टफोन के साथ Leica-tuned ऑप्टिकल सेंसर लाएगी। सेल्फी के लिए, हैंडसेट के फ्रंट में 32MP कैमरा होने की संभावना है।
Xiaomi का अपकमिंग फोन MIUI 14 के साथ Android 13 ऑपरेंटिंग सिस्टम पर काम करेगा। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, Xiaomi 13 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 2K AMOLED डिसप्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा Qualcomm Snapdragon Gen2 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज होगा। स्मार्टफोन 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4,900mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Apple की पीसी बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार Xiaomi के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की संभावित कीमत 2,699 (चीनी युआन) यानी भारतीय मुद्रा में 75,100 रुपये से शुरू होकर 7,499 (चीनी युआन) यानी भारतीय मुद्रा में 89,500 रुपये तक जा सकती है। हालांकि Xiaomi की तरफ से कीमत को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।